Upcoming Mahidra XUV300- देशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने Thar जैसी आकर्षक, दमदार SUV की तरह ही XUV300 का एक दमदार संस्करण लॉन्च करेगी, जो XUV300 Sportz के नाम से मार्केट में देखने को मिल सकती है, वहीं आपको बता दें कि महिंद्रा कंपनी ने इस SUV के लिए ICAT (इंटरनेशनल सेंटर फॉर आटोमोटिव टेक्नोलॉजी) से सर्टिफिकेट भी लिया है, जो एक इमिनेंट लॉन्च की ओर इंडिकेट करता है.
ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा (Mahindra) कंपनी द्वारा XUV3OO Sportz का कांसेप्ट प्रदर्शित किया गया था, इसके बाद महिंद्रा की ओर से एक अधिक दमदार XUV3OO को डिवेलप करने की खबर सोशल मीडिया पर तेज़ी से चलने लगी थी. लेकिन सेमीकंडक्टर की वैश्विक रूप से कमी और कोरोना महामारी के कारण कम्पनी ने इस प्रोजेक्ट को राज ही रखा है, लेकिन खबरों की माने को कंपनी इस एसयूवी को लॉन्च करने की फिराक में है. वर्तमान में XUV300 के मौजूदा मॉडल की तुलना में XUV300 Sportz अधिक दमदार होगी वहीं इसमें मौजूदा कार की तरह ही 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलेगा .
XUV300 Sportz में 131bhp की पॉवर और 230Nm का टॉर्क देखने को मिलेगा, लेकिन मौजूदा XUV300 से XUV300 Sportz गाड़ी में पावर 21bhp और टॉर्क 30Nm से अधिक मिलने की सम्भावना हैं. इसके पेट्रोल इंजन वेरिएंट में एकमात्र 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिलेगा. वहीं XUV300 Sportz की तुलना में SUV THAR अधिक दमदार SUV है, जिसमें 2-लीटर mStallion का पेट्रोल इंजन उपलब्ध है. लेकिन महिंद्रा थार फैमिली कार न होकर एक लाइफ स्टाइल SUV है.
लुक के मामले में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, जो बतौर आउटगोइंग मॉडल की तरह ही रहेगा. अपकमिंग SUV में आपको बेहतर माइलेज और कम Co2 उत्सर्जन के लिए माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप सपोर्ट सिस्टम भी मिलेगा. कार में आपको बाहर स्पोर्टी व्हील्स और डार्क इंटीरियर भी देखने को मिल सकते है. इसका मुकाबला Hyundai की आगामी कार Venue N Line से हो सकता है.
यह भी पढ़ें :-
Maruti Alto CNG: 56 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर घर ला सकते हैं ये कार, चुकानी होगी हर महीने मामूली किस्त
Mercedes और BMW को टक्कर देने आ रही है Audi A8 L, 12 जुलाई को भारत में हो रही लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI