Mahindra Sales Report: महिंद्रा की इस कार का विदेश में बुरा हाल, अप्रैल में नहीं मिला एक भी खरीदार
Mahindra Car Sales in April 2024: महिंद्रा की एक कार का विदेशी बाजार में बुरा हाल है. कंपनी के इस मॉडल को पिछले महीने एक भी ग्राहक नहीं मिला. वहीं साल 2023 के अप्रैल महीने में अच्छी सेल हुई थी.
Mahindra XUV300 Sales in April 2024: महिंद्रा की कार इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर हैं. महिंद्रा थार से लेकर XUV300 तक इस कार कंपनी के कई मॉडल्स को लोग पसंद करते हैं. महिंद्रा ने हाल ही में एक और एसयूवी को इंडियन मार्केट में उतारा है. महिंद्रा XUV 3XO पिछले महीने 29 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च की गई, जिसकी मार्केट में काफी डिमांड देखने को मिल रही है.
महिंद्रा XUV300 की घटी डिमांड
एक तरफ, जहां महिंद्रा XUV300 भारतीय बाजार में एक पॉपुलर एसयूवी है. वहीं विदेशी बाजार में इस कार की वैल्यू काफी कम नजर आ रही है. पिछले महीने अप्रैल 2024 में इस कार की एक भी यूनिट की सेल नहीं हुई है. वहीं देखा जाए, तो अप्रैल 2023 में इस मॉडल की 248 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इससे ये समझा जा सकता है कि विदेशी बाजार में इस मॉडल की डिमांड काफी घट गई है.
महिंद्रा XUV300 के फीचर्स और कीमत
महिंद्रा की ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इसका 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन 200 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. वहीं, 1.5-लीटर का टर्बो डीजल इंजन से 300 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस कार में डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. महिंद्रा की इस कार में स्मार्ट स्टीयरिंग सिस्टम लगा है.
महिंद्रा XUV300 छह कलर वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में मिल रही है. इस कार में 5 लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं. महिंद्रा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.95 लाख रुपये से शुरू है.
महिंद्रा ने उतारा नया मॉडल
कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने पिछले महीने अप्रैल में नए मॉडल को लॉन्च किया. महिंद्रा XUV 3XO ने 29 अप्रैल को भारतीय बाजार में दस्तक दी. कंपनी ने 15 मई से इस कार की बुकिंग को लेना शुरू किया था. बुकिंग के खुलते ही कार की हाई डिमांड देखने को मिली है. इस कार की केवल एक घंटे में ही 50 हजार यूनिट्स की बुकिंग हो गई. कंपनी ने इस कार को 26 मई से डिलीवर करना भी शुरू कर दिया है. महिंद्रा XUV 3XO एक बजट-फ्रेंडली कार है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें