Mahindra XUV400 EV 3 Lakh Rupees Discount: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में सभी कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने में लगी हुई हैं. पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज बढ़ा है. अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास कारों का पुराना स्टॉक बचा हुआ है. इसे क्लियर करने के लिए कंपनी बड़ा डिस्काउंट दे रही है.
3 लाख रुपये से ज्यादा मिल रहा डिस्काउंट
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV400 EV पर पूरे 3 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है. इस तरह आपको इस ईवी पर पूरे 3 लाख रुपये बचाने का मौका मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस एसयूवी का स्टॉक अभी बचा हुआ है. पिछले साल भी इस ईवी पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया गया था. अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक सब जानने की जरूरत है.
Mahindra XUV400 की कीमत और पावरट्रेन
महिंद्रा XUV400 की कीमत की बात की जाए तो ये 15.49 लाख से 17.69 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर इसको लेकर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.
महिंद्रा XUV400 दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन्स में मौजूद है. इसमें EC Pro को 34.5 kWh बैटरी पैक से पावर मिलती है. XUV400 EL Pro ट्रिम को 39.5 kWh बैटरी पैक से पावर मिलती है. एक बार चार्ज करने पर इसका पहला ट्रिम 375 किलोमीटर तक की रेंज देता है.
महिंद्रा XUV400 EV दो वेरिएंट EC और EL में आती हैं. इसका 34.5kWh बैटरी वेरिएंट 375 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है जबकि दूसरा बैटरी पैक मॉडल एक बार फुल चार्ज करने पर 456 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें:-
Royal Enfield ने अचानक बंद की ये वाली Bullet 350, जानिए इसके पीछे क्या है वजह?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI