Mahindra XUV500 BS6 हुई लॉन्च,13.20 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत
Mahindra ने नई XUV500 BS6 के डिजाइन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है, कंपनी ने सिर्फ इसमें BS6 अपग्रेड इंजन को ही शामिल किया है.
नई दिल्ली: Mahindra अपनी दमदार SUV गाड़ियों के लिए जानी जाती है. कंपनी ने अपनी सबसे स्टाइलिश XUV500 को अब BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. ग्राहक इसे खरीदने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 5,000 रुपये की राशि देकर बुक कर सकते हैं.
कीमत और वेरिएंट
Mahindra की नई XUV500 BS6 चार वेरिएंट्स - W5, W7, W9 & W11 (O) में मिलेगी. इसके सभी वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत इस तरह हैं.
- Mahindra XUV500 BS6 (W5):20 लाख रुपये
- Mahindra XUV500 BS6 (W7):50 लाख रुपये
- Mahindra XUV500 BS6 (W9):20 लाख रुपये
- Mahindra XUV500 BS6 (W11):70 लाख रुपये
इंजन और पावर
Mahindra की नई XUV500 BS6 में 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जोकि 155bhp की पावर और 360Nm का टॉर्क देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. लेकिन अभी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन इसमें नहीं दिया गया है, लेकीन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ऑटोमैटिक वर्जन भी उतार दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नई जनरेशन XUV500 पर भी काम कर रही है जोकि जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है.
फीचर्स और स्टाइल
Mahindra ने नई XUV500 BS6 के डिजाइन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है, कंपनी ने सिर्फ इसमें BS6 अपग्रेड इंजन को ही शामिल किया है. बाकी सब कुछ वैसा ही है जैसा इसके BS4 मॉडल में देखने को मिलता है.इसमें वही डायमंड-कट एलॉय व्हील्स, बोल्ड क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल और DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जोकि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. साथ ही इलेक्ट्रिक सनरूफ, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक AC और लेदर सीट्स मिलती हैं.
डाइमेंशन
नई XUV500 BS6 की इसकी लंबाई 4,585 mm, चौड़ाई 1,890 mm और ऊंचाई 1,785 mm है. जबकि इसका व्हीलबेस 2,700mm दिया गया है.