महिंद्रा ने भारतीय बाजार में बीएस 6 कंप्लाएंट XUV500 ऑटोमेटिक को लॉन्च कर दिया है. इस साल बीएस 6 मॉडल अपडेट के बाद इसे बंद कर दिया गया था लेकिन अब ऑटोमेटिक ट्रिम को एक बार फिर बाजार में उतारा गया है जिसकी शुरूआत 15.65 लाख रुपये से हो रही है.


Mahindra XUV500 को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है. मैनुअल ट्रिम्स की तुलना में, ऑटोमेटिक मॉडल की कीमत तकरीबन 1.21 लाख रुपये ज्यादा है जो सभी तीन ट्रिम्स यानी की W7, W9 और W11 (O) लागू होती है.


एंट्री लेवल W7 की कीमत 17.36 लाख रुपये रखी गई है तो वहीं W9 और W11 (O) की कीमत 17.36 लाख और 18.88 लाख रुपये रखी गई है.


XUV500 ऑटोमेटिक में 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन का पॉवर है जो 155 पीएस का मैक्सिमम पॉवर और 360 एनएम का टॉर्क देता है. जबकि पहले वाला मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट में AWD फीचर के साथ आया था, ऑल-व्हील-ड्राइव फीचर को बीएस 6 मॉडल से हटा दिया है जिससे कीमत को कम रखा जा सके.


XUV500 की लंबाई 4,585 मिमी, चौड़ाई 1,890 मिमी और ऊंचाई 1,785 मिमी है. इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस माप है. XUV500 प्रतिद्वंद्वियों की सूची में किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर शामिल है.


महिंदा अगले वर्ष 2021 के मध्य तक नेक्स्ट जेनरेशन Scorpio (स्कॉर्पियो) और XUV500 एसयूवी को पेश करने की तैयारी में है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI