Mahindra 7-Seater Car: न करें देरी, महिंद्रा की इस 7-सीटर कार पर उठाएं 2 लाख रुपये तक का फायदा
Mahindra XUV700 AX7 Price Cut: महिंद्रा XUV700 के AX7 और AX7 L की कीमत में भारी कटौती की गई है. इन नई कीमतों को 10 जुलाई से लागू किया गया है. ये नई कीमतें एक निश्चित समय के लिए ही जारी की गई हैंं.
Mahindra XUV700 AX7 New Price: महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर XUV700 के AX7 मॉडल पर करीब दो लाख रुपये की कटौती की है. AX7, XUV700 का टॉप-एंड ट्रिम है. इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत को घटाया गया है. इसके 16 वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं, जिसमें सबसे ज्यादा किसी वेरिएंट पर 2.19 लाख रुपये तक कम किए गए हैं.
महिंद्रा ने XUV700 के AX7 मॉडल पर इन नई कीमतों को 10 जुलाई से लागू किया गया है. इस कार पर ये नई कीमतें अगले चार महीनों के लिए घटाई गई हैं.
XUV700 में AX7 के पेट्रोल वेरिएंट की नई कीमत
महिंद्रा XUV700 के 7-सीटर मैनुअल वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये से शुरू है. वहीं 6-सीटर मैनुअल AX7 वर्जन की कीमत 19.69 लाख रुपये से शुरू है. XUV700 के पेट्रोल-AT AX7 6-सीटर की कीमत 21.19 लाख रुपये से शुरू है और पेट्रोल-AT AX7 7-सीटर की कीमत 20.99 लाख रुपये से शुरू है.
इसके AX7 L पेट्रोल 6-सीटर की कीमत 23.69 लाख रुपये से शुरू है और AX7 L पेट्रोल 7-सीटर की कीमत 23.49 लाख रुपये रखी गई है.
XUV700 में AX7 के डीजल वेरिएंट की नई कीमत
महिंद्रा XUV700 में AX7 के डीजल वेरिएंट की कीमत 20.19 लाख रुपये से शुरू हो रही है. इसके AX7 L डीजल AWD AT वेरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपये है. इस वेरिएंट की कीमत में 1.8 लाख रुपये से लेकर 2.2 लाख रुपये तक की कमी आई है.
महिंद्रा XUV700 AX7 के फीचर्स
महिंद्रा की इस पॉपुलर कार के फीचर्स के बारे में बात करें, तो AX7 में एक पैनोरैमिक सनरूफ लगा है. साथ ही ADAS लेवल-2 को भी गाड़ी में सेट किया गया है. इस कार में 18-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. एक पावर्ड ड्राइवर सीट और 6 एयरबैग्स से इस गाड़ी को लैस बनाया गया है.
AX7 L में कुछ और भी फीचर्स शामिल हैं. AX7 के फीचर्स के साथ ही इसमें 3D ऑडियो सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंज व्यू मॉनिटर, वायरलैस चार्जिंग और एलईडी सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स भी इस कार में लगे हैं.
महिंद्रा XUV700 का पावरट्रेन
महिंद्रा XUV700 के AX7 और AX7 L दोनों ही मॉडल अब और भी ज्यादा किफायती हो गए हैं. इन दोनों में एक जैसा की इंजन ऑप्शन दिया गया है. ये कार 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बो डीजल के ऑप्शन के साथ आती है. दोनों ही इंजन के साथ में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है. हाल ही में महिंद्रा XUV700 ने प्रोडक्शन में दो लाख के आंकड़े को छूआ है.
ये भी पढ़ें
Xiaomi SU7 in India: शाओमी SU7 भारत में हुई पेश, 2.8 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार