भारत की दिग्गज ऑटो कंपनी Mahindra ने कल पहली बार अपनी लेटेस्ट एसयूवी XUV700 की बुकिंग शुरू की. वहीं आज एक बार फिर इसकी बुकिंग शुरू 10 बजे की जाएगी. इस धांसू एसयूवी का क्रेज इस कदर दिखा कि सिर्फ 57 मिनट में 25,000 बुकिंग हो गई. पहले 25,000 बुकिंग के लिए कंपनी ने 11.99 लाख रुपये कीमत तय की थी, वहीं अब जो भी इसे बुक करेगा उसे 12.49 लाख रुपये से 22.99 लाख रुपये तक कीमत चुकानी होगी. 


बनाया ये रिकॉर्ड
पहले दिन बुकिंग को लेकर दिखे उत्साह पर महिंद्रा ने अपनी प्रतिक्रिय दी. कंपनी की तरफ से कहा गया, "यह इस उपलब्धि को हासिल करने वाली भारत की पहली फोर व्हीलर है. हमनें आज सुबह 10 बजे बुकिंग ओपन की. हम आपके द्वारा दिए गए रेस्पॉन्स के लिए शुक्रगुजार हैं, सच में रोमांचित हैं कि हमें इसके शुरू होने से 57 मिनट के रिकॉर्ड समय में 25,000 बुकिंग हासिलहुई हैं."


9 महीने का है वेटिंग पीरियड
वहीं 25,000 कारों के पहले बैच की तुलना में कीमतों में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. XUV700 की मांग भी थार से आगे निकल गई है, जिसकी वेटिंग पीरियड नौ महीने से ज्यादा का चल रहा है. कारों के पहले लॉट ने छह महीने का प्रोडक्शन पूरा कर लिया है जबकि अगले लॉट के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है जो अगले छह में चलेगी.


चिप की कमी से प्रोडक्शन प्रभावित
चिप की कमी और अतिरिक्त मांग के कारण प्रोडक्शन प्रभावित होने के साथ इस समय XUV700 खरीदारों के लिए एक लंबी वेटिंग पीरियड की अपेक्षा करें. XUV700 को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ-साथ AWD/7-सीटर के विकल्प के साथ भी लॉन्च किया गया है.


ये भी पढ़ें


Toyota Belta और Maruti Ciaz सिर्फ इतना है फर्क, जानें दोनों के बीच का अंतर


केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप कराने पर रोड टैक्स में मिलेगी 25 फीसदी तक की छूट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI