Mahindra XUV700 एसयूवी की बुकिंग विंडो ओपन होते ही जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. सिर्फ दो ही दिन में इस कार को 50 हजार बुकिंग मिल गई हैं. कल यानि शुक्रवार को एक बार इसकी बुकिंग शुरू की गई, जिसमें महज दो घंटे में इसे 25 हजार बुकिंग हासिल हो गईं. वहीं इसके पहले दिन सिर्फ 57 मिनट में इसे 25 हजार बुकिंग मिल गईं थी. जिस तरह लोग इसे बुक कर रहे हैं इससे साबित हो रहा है कि इस लेटेस्ट फीचर्स से लैस एसयूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 


अब इतनी हो गई कीमत
पहले 25,000 बुकिंग के लिए कंपनी ने 11.99 लाख रुपये कीमत तय की थी, वहीं अब जो भी इसे बुक करेगा उसे 12.49 लाख रुपये से 22.99 लाख रुपये तक कीमत चुकानी होगी. ये Mahindra XUV700 एसयूवी के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले MX फाइव-सीटर मॉडल की कीमत होगी. 


जबरदस्त है मांग  
वहीं 25,000 कारों के पहले बैच की तुलना में कीमतों में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. XUV700 की मांग भी थार से आगे निकल गई है, जिसका वेटिंग पीरियड नौ महीने से ज्यादा का चल रहा है. कारों के पहले लॉट ने छह महीने का प्रोडक्शन पूरा कर लिया है. 


चिप की कमी से प्रोडक्शन प्रभावित
चिप की कमी और अतिरिक्त मांग के कारण प्रोडक्शन प्रभावित होने के साथ इस समय XUV700 खरीदारों के लिए एक लंबी वेटिंग पीरियड की अपेक्षा करें. XUV700 को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ-साथ AWD/7-सीटर के विकल्प के साथ भी लॉन्च किया गया है.


ये भी पढ़ें


Mahindra XUV700 की आज फिर से शुरू होगी बुकिंग, पहले दिन सिर्फ एक घंटे में ही बुक हुईं इतनी यूनिट


नितिन गडकरी बोले- 2030 तक निजी कारों में ईवी की सेल 30 फीसदी तक करने का है लक्ष्य, स्पीड लिमिट को लेकर दिया ये बयान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI