Mahindra XUV700 का इतना है वेटिंग पीरियड, जानें कीमत से लेकर डिलीवरी तक सारी डिटेल्स
Mahindra XUV700 के पेट्रोल वर्जन का वेटिंग पीरियड छह से सात महीने का है. वहीं माना जा रहा है की इसकी डिलीवरी अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से शुरू की जा सकती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत.
Mahindra XUV700: कुछ ही समय में 50 हजार बुकिंग के साथ XUV700 की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है. इस एसयूवी की 25 हजार बुकिंग का पहला स्लॉट पुरानी कीमतों के आधार पर किया गया था, जबकि उसके बाद इसकी कीमतों में इजाफा कर दिया गया है. लेकिन दूसरे दिन भी बुकिंग में ऐसा ही क्रेज देखा गया. सिर्फ दो घंटे में 25 हजार बुकिंग कर ली गई. XUV700 की कीमत अब 12.99 लाख रुपये से 22.99 लाख रुपये के बीच है. इस रिपोर्ट में आज हम आपको इसकी डिलीवरी, वेटिंग पीरियड और दूसरी डिटेल्स के बारे में बताएंगे.
कब मिलेगी डिलीवरी
डिलीवरी की बात करें तो XUV700 पेट्रोल वर्जन को पहले अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में की जा सकती है. वहीं डीजल XUV700 की डिलीवरी नवंबर के मध्य या आखिरी हफ्ते में की जाएगी.
इतना है वेटिंग पीरियड
वेटिंग पीरियड की बात की जाए तो इसके लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. कुछ चुनिंदा पेट्रोल वेरिएंट्स के लिए XUV700 वेटिंग पीरियड कम से कम 6-7 महीने का होगा, जबकि मिडनाइट ब्लैक कलर में टॉप-एंड डीजल एटी वेटिंग पीरियड के मामले में सबसे ज्यादा हैं. इसलिए उम्मीद है कि इस महीने के आखिर में XUV700 की वेटिंग पीरियड एक साल का होगा.
सेमीकंडक्टर की है कमी
इस वेटिंग पीरियड की वजह सेमीकंडक्टर है. प्रोडक्शन में भारी कमी के चलते वेटिंग पीरियड कम नहीं हो सकता है. Thar और नई XUV700 दोनों में वर्तमान में एक्सयूवी700 के साथ एक बड़ी वेटिंग पीरियड है, यहां तक कि थार को भी पीछे छोड़ दिया. XUV700 को डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ-साथ ऑटोमैटिक/मैनुअल के ऑप्शन और डीजल के लिए भी 4WD के साथ लॉन्च किया गया है. AX और MX दो ट्रिम लेवल हैं, AX वेरिएंट के मामले में बहुत ज्यादा है.
ये भी पढ़ें
MG Astor आज भारत में होगी लॉन्च, जानें AI तकनीक से लैस SUV की कितनी होगी कीमत
वाहन डीलरों के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है त्योहारी सीजन, जानिए क्या है इसकी वजह