Mahindra XUV700in Deep Forest: महिंद्रा XUV700 मोस्ट पॉपुलर एसयूवी में से एक है. अब महिंद्र ने इस एसयूवी को दो नए कलर वेरिएंट दिए हैं. ये गाड़ी डीप फॉरेस्ट (Deep Forest) और Burnt Sienna रंग में मार्केट में आ गई है. कंपनी ने हाल ही में दो लाख यूनिट्स प्रोडक्शन करके नया माइलस्टोन हासिल किया है. इसी सफलता की खुशी में कंपनी ने इस कार के दो नए कलर वेरिएंट बाजार में पेश किए हैं.


महिंद्रा XUV700 के कलर वेरिएंट


महिंद्रा XUV700 एक दमदार कार है. ये कार 14 कलर वेरिएंट में भारतीय बाजार में मौजूद है. डीप फॉरेस्ट और बर्न्ट सीना से पहले इस कार के 12 कलर वेरिएंट शामिल थे. इसमें डेजलिंग सिल्वर, इलेक्ट्रिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, रेड रेज, नपोली ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक DT, एवरेस्ट व्हाइट DT, डेजलिंग सिल्वर DT, इलेक्ट्रिक ब्लू DT, रेड रेज DT और ब्लेज रेड (Matte) कलर इस कार में दिया हुआ है.




महिंद्रा की कार का नया वेरिएंट


महिंद्रा ने XUV700 के नए वेरिएंट को भी हाल ही में भारतीय बाजार में उतारा. कंपनी ने AX5 सेलेक्ट वेरिएंट को पेश किया. वहीं अब महिंद्रा अपने बेस MX वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लाने पर काम कर रही है. नए AX5 वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 16.89 लाख रुपये है. ये एक 7-सीटर कार है.


महिंद्रा का नया वेरिएंट इस कार के सभी वेरिएंट की लिस्ट में मिडिल में रहता है. इस कार में स्काईरूफ भी दिया गया है. साथ ही इस कार में 10.24-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है. कार को स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए पुश बटन भी दिया गया है.


नए वेरिएंट के फीचर्स


महिंद्रा XUV700 के फीचर्स की लिस्ट में कई और एडवांस्ड तकनीक शामिल हैं. इस कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले का फीचर दिया गया है. साथ ही साउंड स्टेजिंग के साथ में 6 स्पीकर दिए गए हैं. इंफोटेनमेंट स्क्रीन में AndrenoX सिस्टम लगा है. महिंद्रा की इस एसयूवी में एलईडी DRLs और फुल साइज व्हील कवर को भी लगाया गया है.


ये भी पढ़ें


Royal Enfield Guerrilla: 450 cc इंजन के साथ एंट्री मारने को तैयार नई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला, कीमत होगी हिमालयन से भी कम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI