Mahindra XUV700 Premium Car: महिंद्रा XUV700 एक प्रीमियम 7-सीटर कार है. वहीं ऑटोमेकर्स के लिए ये कार बेहतर कमाई करके दे रही है. इस कार ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. वहीं इसकी सभी यूनिट्स में डीजल वेरिएंट को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है. कंपनी का दावा है कि मई 2024 में इस कार की 5,008 यूनिट्स की सेल हुई है.


77 फीसदी बिके डीजल वेरिएंट्स


महिंद्रा की मई 2024 की सेल्स रिपोर्ट को देखा जाए, तो कंपनी की प्रीमियम एसयूवी XUV700 को लोगों ने काफी पसंद किया है. इस कार की मई 2024 में बिकीं 5,008 यूनिट्स में से 3,845 यूनिट्स डीजल वेरिएंट की रहीं, जो कि इस कार की सेल का 77 फीसदी हिस्सा है. वहीं मई 2023 की रिपोर्ट को देखें तो, पिछले साल महिंद्रा XUV700 के पेट्रोल वेरिएंट्स की 1,506 यूनिट्स की सेल हुई थी और डीजल वेरिएंट्स की 3,739 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.


डीजल वेरिएंट दे रहें बेहतर परफॉर्मेंस


देश में एसयूवी की डिमांड पैसेंजर व्हीकल मार्केट में लगातार बढ़ती जा रही है. इन गाड़ियों में भी डीजल वेरिएंट बेहतर परफॉर्मेंस दे रहा है, जिससे लोग इस वेरिएंट की कार को काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसा XUV700 के डीजल वेरिएंट की बढ़ती डिमांड को देखकर कहा जा सकता है.


महिंद्रा XUV700 का पावरट्रेन


महिंद्रा XUV700 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल औप 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल मोटर के ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में मौजूद है. इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है. इस प्रीमियम एसयूवी में छह अलग रिम्स भी दिए गए हैं.


महिंद्रा XUV700 के फीचर्स


महिंद्रा XUV700 में 20.32 सेंटीमीटर का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ ही 17.78 सेंटीमीटर का क्लस्टर लगा है. कार में स्मार्ट डोर हैंडल्स लगे हैं. स्टीयरिंग व्हील्स के साथ ही कई फंक्शन को स्टार्ट करने के लिए स्विच को जोड़ा गया है. महिंद्रा की इस कार में लेटेस्ट जेनेरेशन इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. 


महिंद्रा की प्रीमियम एसयूवी की कीमत


महिंद्रा की ये प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी टाटा मोटर्स की हैरियर (Tata Harrier) और एमजी हेक्टर (MG Hector) को कड़ी टक्कर देती है. महिंद्रा XUV700 की एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू है और 26.99 लाख रुपये तक जाती है. टाटा हैरियर की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये के बीच है. वहीं एमजी हेक्टर की एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 22.24 लाख रुपये तक जाती है.


ये भी पढ़ें


Skoda Kodiaq 2025: नई स्कोडा कोडियाक 2025 में देगी दस्तक, नई टेक्नोलोजी के साथ रखेगी कदम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI