(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahindra XUV700 Rivals: महिंद्रा XUV700 को टक्कर देती हैं ये कार, Skoda-Toyota के मॉडल शामिल
Mahindra XUV700 Rival Cars: महिंद्रा XUV700 एक एसयूवी है. इस कार की कई राइवल गाड़ियां मार्केट में हैं. इन राइवल गाड़ियों की लिस्ट में स्कोडा कोडियाक और टोयोटा फॉर्च्यूनर शामिल हैं.
Mahindra XUV700 Rivals: महिंद्रा XUV700 एक पॉपुलर कार है. इस कार की मार्केट में आने के साथ ही अच्छी सेल हुई थी. महिंद्रा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 25.14 लाख रुपये तक जाती है. इस कार में डुअल HD सुपरस्क्रीन लगी है. कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एंड कार प्ले का फीचर भी दिया गया है. इस कार में नए R18 ब्लैक अलॉय व्हील्स लगे हैं.
महिंद्रा XUV700 में पावरट्रेन के दो ऑप्शन दिए गए हैं. इस कार में 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल TGDi इंजन लगा है. इस इंजन से 147.1 kW की पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इसके साथ 2.2-लीटर mHawk टर्बो-डीजल CRDi का ऑप्शन भी इस कार में मौजूद है. इस इंजन से AX वेरिएंट पर 136 kW की पावर मिलती है और 420 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)
टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा XUV700 की सबसे बड़ी राइवल है. इस कार में पावरट्रेन के दो ऑप्शन दिए गए हैं. फॉर्च्यूनर में 2755 cc, DOHC, 16-वॉल्व इंजन लगा है. इस इंजन से 204 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. गाड़ी में 2694 cc, DOHC, डुअल VVT-i, 16-वॉल्व पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है. इस पेट्रोल इंजन से 166 PS की पावर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है.
स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq)
स्कोडा कोडियाक में 2.0 TSI 140 kW ऑटोमेटिक 7-स्पीड DSG इंजन लगा है. इस कार में फ्यूल टाइप पेट्रोल दिया गया है. कार में कूल्ड और हीटेड फ्रंट सीट्स दी गई हैं. गाड़ी में पावर नैप पैकेज भी दिया गया है. स्कोडा की इस कार में पैनोरेमिक सनरूफ का फीचर भी दिया है. इस कार में डायनेमिक चेसिस कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. स्कोडा कोडियाक की एक्स-शोरूम प्राइस 39.99 लाख रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें