Mahindra XUV700: Toyota Fortuner को टक्कर देने वाली महिंद्रा की इस कार के फैन हुए लोग, बढ़ी डिमांड, जानें डिटेल्स
महिंद्रा एक्सयूवी को साल के पहली तिमाही में करीब 8 हजार औसतन यूनिट्स की बुकिंग मिली है. वहीं 1 जुलाई तक इस कार को करीब 13 हजार बुकिंग प्राप्त हुई है.
Mahindra XUV700: महिंद्रा ऑटो (Mahindra Auto) की सबसे धाकड़ एसयूवी एक्सयूवी700 मानी जाती है. इस कार को कंपनी ने कुछ समय पहले लॉन्च किया था. इस कार को देश में काफी पसंद किया जाता है. महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) को भारतीय लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस बात का सबूत यह है कि इस कार की बिक्री में करीब 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं बता दें कि कंपनी ने 10 जुलाई 2024 को महिंद्रा एक्सयूवी 700 पर करीब 2.20 लाख रुपये के डिस्काउंट देने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही इस कार की बिक्री में काफी उछाल देखने को मिला है.
इतनी मिली बुकिंग
जानकारी के मुताबिक महिंद्रा एक्सयूवी को साल के पहली तिमाही में करीब 8 हजार औसतन यूनिट्स की बुकिंग मिली है. वहीं 1 जुलाई तक इस कार को करीब 13 हजार बुकिंग प्राप्त हुई है. साथ ही पिछले महीने की बुकिंग में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है.
आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले ही महिंद्रा एक्सयूवी 700 का अपडेटेड मॉडल को बाजार में उतारा था जिसमें कंपनी ने वेंटिलेटेड और कैप्टन सीट्स भी प्रदान कराया है. इस हिसाब से यह कार अब मार्केट में 5,6 और 7 सीटर में उपलब्ध है.
मिलता है दमदार पावरट्रेन
महिंद्रा एक्सयूवी 700 में कंपनी ने 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 200 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 380 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इस कार की वेटिंग पीरियड में भी काफी कमी देखने को मिली है. महिंद्रा एक्सयूवी 700 की एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.04 लाख रुपये तक जाती है.
Toyota Fortuner को देती है टक्कर
टोयोटा फॉर्च्यूनर कंपनी की एक धाकड़ और प्रीमियम एसयूवी (Toyota Fortuner Premium SUV) मानी जाती है. यह कार महिंद्रा एक्सयूवी700 के मुकाबले में आती है. हालांकि टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत महिंद्रा कार के मुकाबले में काफी ज्यादा है. टोयोटा फॉर्च्यूनर में कंपनी ने 2755 सीसी का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन उपलब्ध कराया है.
ये इंजन 201.15 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 500 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार ये कार 8 से 10 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें: