(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahindra की धांसू फीचर्स वाली XUV700 SUV की बुकिंग आज से हो रही शुरू, ऐसे कर सकते हैं बुक
Mahindra XUV700 AX7 टॉप-एंड माइनस पैक की कीमत 20 लाख रुपये से कम है, यह भी ध्यान दें कि ये कीमतें केवल पहली 25,000 बुकिंग के लिए हैं. AX7 XUV700 का फुली लोडेड वेरिएंट है.
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक Mahindra ने अपनी धांसू फीचर्स वाली XUV700 SUV को पेश कर दिया है. वहीं आज से इसकी बुकिंग शुरू की जा रही है. आज सुबह 10 बजे से ग्राहक इसे बुक कर सकेंगे. वहीं माना जा रहा है कि 10 अक्टूबर से इस कार की डिलीवरी शुरू की जा सकती है. इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये है. आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या खूबियां दी गई हैं.
ऐसे कर सकेंगे बुक
Mahindra XUV700 SUV को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर मॉडल को सलेक्ट करना होगा. इसके बाद उस मॉडल को Add To Cart करना होगा. वहीं फिर डीलर सलेक्ट करके मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. नंबर डालते ही आपके पास एक OTP आएगा. इस ओटीपी की जरिए आपके नंबर की वेरिफिकेशन की जाएगी. इसके बाद आपका नाम, ई-मेल आईडी जैसी इन्फोर्मेशन देनी होगी. फिर पेमेंट करने के बाद आपकी कार बुक हो जाएगी. हालांकि इसके बुकिंग अमाउंट का पता इसकी बुकिंग की शुरुआत के वक्त ही पता चल पाएगा. .
पहली 25 हजार बुकिंग के लिए प्राइस
Mahindra XUV700 AX7 टॉप-एंड माइनस पैक की कीमत 20 लाख रुपये से कम है, यह भी ध्यान दें कि ये कीमतें केवल पहली 25,000 बुकिंग के लिए हैं. AX7 XUV700 का फुली लोडेड वेरिएंट है. इसमें ADAS फीचर्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 18 इंच के अलॉय व्हील, 6 वे पावर सीट और बहुत कुछ के साथ आता है. AX7 को केवल ऑप्श्नल लक्ज़री पैक के साथ जोड़ा जा सकता है और इसमें सोनी के 3D साउंड, इलेक्ट्रिक स्मार्ट डोर हैंडल, 360o सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.
जबरदस्त हैं फीचर्स
XUV700 का इंटीरियर और भी प्रभावशाली है और महिंद्रा से हमनें जो कुछ भी देखा है, उसके विपरीत है. ऐसा लगता है कि यह एक लग्जरी कार से संबंधित है जिसमें ड्राइवर के सामने एक सहित ट्विन डिस्प्ले है. ये डुअल एचडी स्क्रीन हैं और इसमें एड्रेनोएक्स इंफोमैटिक शामिल होगा और एलेक्सा वॉयस AI के साथ ये भारत की पहली कार है. सिर्फ एलेक्सा से कहकर XUV700 कस्टमर्स विंडो और केबिन के टैंपरेचर सहित कार के दूसरे कामों को कंट्रोल कर सकेंगे.
मिलेगा सबसे बड़ा सनरूफ
Alexa के जरिए म्यूजिक चला सकते हैं, ऑडियोबुक सुन सकते हैं, डायरेक्शन हासिल कर सकते हैं, ट्रैफिक चेक कर सकते हैं, अपने स्मार्ट होम का मैनेजमेंट कर सकते हैं, पार्किंग ढूंढने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. अन्य विशेषताओं में एक बड़ा पेनॉरेमिक सनरूफ शामिल है जिसे स्काई रूफ कहा जाता है. जिसकी लंबाई 1360 मिमी और चौड़ाई 870 मिमी है. फीचर लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है क्योंकि इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड टेक के लिए रियल-टाइम अपडेट और बहुत कुछ है. एक और दिलचस्प फीचर सोनी 3डी साउंड सिस्टम है जिसमें 12 कस्टम बिल्ट स्पीकर में रूफ माउंटेड स्पीकर शामिल हैं.
इंजन
जब इंजन ऑप्शन की बात आती है तो XUV700 अपने 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल के साथ विशाल पावर आउट के साथ सबसे पावरफुल एसयूवी के रूप में सामने आती है. गियरबॉक्स ऑप्शंस में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल शामिल हैं. XUV700 डीजल में "Zip", "Zap" और "Zoom" ड्राइव मोड भी मिलेंगे. आगे की टेक्नोलॉजी में क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. ये दो वेरिएंट में MX और Adrenox सीरीज अधिक सुविधाओं के साथ आती है. इसकी लॉन्चिंग अक्टूबर के आसपास हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Electric Cars: आपकी इलेक्ट्रिक कार को इन 4 चीजों से पहुंच सकता है नुकसान, जानें इनके बारे में