Mahindra XUV700 SUV New Record: ऑटो कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में अपनी दमदार एसयूवी XUV700 को लॉन्च किया. जब से ये एसयूवी भारत में लॉन्च हुई है तब से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड कर रही है. जहां पहले इस कार ने जबरदस्त बिक्री का रिकॉर्ड बनाया, वहीं अब इसने 24 घंटे में सबसे ज्यादा दूरी तय करने का रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, चेन्नई के पास कंपनी के नए SUV प्रोविंग ट्रैक (MSPT) में स्पीड एंड्योरेंस चैलेंज में पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.


4 हजार किमी की दूरी तय की
इस चैलेंज में चार XUV700 SUVs ने इवेंट में हर एक एसयूवी ने चार हजार किमी से ज्यादा की दूरी तय की है. इससे पहले साल 2016 में 3161 किमी का रिकॉर्ड बनाया था. इन चार XUV700s में से सबसे ज्यादा बढ़िया परफॉर्मेंस डीजल मैनुअल वेरिएंट की रही. ये वेरिएंट 4384.73 किमी का रिकॉर्ड बनाकर सबसे आगे रही. इसके बाद डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट ने 4256.12 किमी के साथ दूसरे नंबर पर रही. वहीं तीसरे नंबर पर पेट्रोल मैनुअल ने 4232.01 किमी का रिकॉर्ड बनाया. पेट्रोल ऑटोमैटिक 4155.65 किमी की दूरी के साथ चौथे नंबर पर रही. 


तोड़े 80 रिकॉर्ड
स्पीड के इस नेशनल रिकॉर्ड के अलावा XUV700 SUV ने MSPT में इस चैलेंज के दौरान 80 और रिकॉर्ड तोड़े, जहां एसयूवी 170-180 kmph की एवरेज स्पीड लिमिट पर चलते थे. यह स्पीड चैलेंज फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया के सख्त रूल्स और कड़ी निगरानी में किया गया. 


अब तक का सबसे मुश्किल था टेस्ट
Mahindra XUV700 SUV के वेरिएंट की टेस्टिंग अब तक के सबसे टफ टेस्ट में हुई क्योंकि उन्हें 24 घंटे तक एक ही स्पीड लिमिट पर ड्राइव किया गया, जिसमें फ्यूल भरने या ड्राइवर को चेंज के लिए सिर्फ क्विक स्टॉप थे.  


ये भी पढ़ें


KTM RC200 Bike Launch: इन धांसू फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई केटीएम की नई बाइक, इतनी है कीमत


BMW C400GT Launch: BMW ने लॉन्च किया अपना पहला स्कूटर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI