Mahindra XUV700 Finance Details: महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी एसयूवी कारों के लिए फेमस है. फिलहाल इस समय कंपनी की सबसे टॉप ऑफ द लाइन एसयूवी है एक्सयूवी700. यह एसयूवी दमदार परफार्मेंस और ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है. इस एसयूवी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये के बीच है. लेकिन आप इस एसयूवी को मात्र 2 लाख रुपये देकर घर ला सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस एसयूवी के लिए फाइनेंस और ईएमआई से जुड़ी डिटेल्स. 


कितनी है कीमत?


महिंद्रा एक्सयूवी 700 के बेस मॉडल MX(5-सीटर) पेट्रोल एमटी वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 13,99,000 रुपये है. जिसमें रजिस्ट्रेशन फीस, इंश्योरेंस चार्ज और अन्य शुल्क जोड़ने के बाद इसकी ऑन रोड कीमत 16,36,067 रुपये हो जाती है.


 


महिंद्रा एक्सयूवी 700 फाइनेंस प्लान?


यदि आप महिंद्रा एक्सयूवी 700 के बेस वेरिएंट MX(5-सीटर) पेट्रोल एमटी को कैश पेमेंट पर खरीदते हैं, तो आपको एकमुश्त 16.37 लाख रुपये का पेमेंट करना होगा. लेकिन यदि आप इसे ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के अनुसार, आपको इसके ऑन रोड कीमत यानि 16,36,067 रुपये में से 200,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा और बाकी बचे हुए करीब 14,36,067 रुपये आपको बैंक से फाइनेंस के तौर पर लोन लेना होगा. यदि आप यह लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो 9.8 प्रतिशत के सालाना ब्याज दर से आपको इस एसयूवी के लिए अगले 5 सालों तक प्रति माह ₹30,331 ईएमआई के रूप में भुगतान करना होगा. यानि आपको इस एसयूवी के लिए कुल मिलाकर ₹18,22,260 का भुगतान करना होगा.



पॉवरट्रेन 


XUV700 में दो इंजन ऑप्शन हैं, जिसमें एक 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (200 PS/380 Nm) और एक 2.2-लीटर डीजल इंजन (185 PS/450 Nm) शामिल हैं. दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं. टॉप-स्पेक AX7 और AX7 L ट्रिम्स डीजल ऑटोमेटिक पावरट्रेन के साथ ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ भी उपलब्ध हैं.



फीचर्स 


इसके मुख्य फीचर्स में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे पावर ड्राइवर सीट और 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और बिल्ट-इन एलेक्सा कनेक्टिविटी शामिल हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, ईएसपी, आईएसओफिक्स एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं. जबकि टॉप-एंड वेरिएंट ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडीएएस फीचर्स से भी लैस है.



यह भी पढ़ें -


मात्र 22 हजार रुपये में बन सकते हैं Royal Enfield Classic 350 के मालिक, बस करना होगा ये काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI