देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक महिंद्रा अपनी नई प्रीमियम XUV700 लेटेस्ट फीचर्स के साथ लेकर आ रही है. इस XUV को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अभी तक ये लॉन्च भी हो जाती लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई. इसके मार्केट में आने से पहले इसके कुछ फीचर्स सामने आए हैं. जिसमें कुछ बेहद नए फीचर शामिल हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में. 


मिलेगा स्मार्ट डोर हैंडल
महिंद्रा ने XUV700 के स्मार्ट हैंडल फीचर का खुलासा किया है. दावा किया जा रहा है कि ये फीचर भारत में पहली बार मिलेगा. इस डोर हैंडल को SUV के बॉडी पैनल के अंदर ही फिक्स किया गया है. ये डोर हैंडल मौजूदा डोर हैंडल से काफी एडवांस होंगे. इसमें हैंडलबार पर सेंसर लगा होगा, यानी जब भी इसे कोई टच करेगा या चाबी का यूज  करके कार को अनलॉक करेगा तब डोर का हैंडल अपने आप बाहर आ जाएगा. ऐसे ही कार के लॉक होने पर हैंडल बार वापस कार के पैनल में चला जाएगा.


मिलेगा सबसे बड़ा सनरूफ
इनमें पहला है स्काईरूफ जिसे Mahindra XUV700 में सनरूफ कहा जाता है. Mahindra ने दावा किया है कि XUV700 में अपनी कैटेगरी में सबसे बड़ा सनरूफ दे रही है. इस सनरूफ का डाइमेंशन 1360 mm X 870 mm है. वहीं इसकी दूसरी बड़ा फीचर है टेक्नोलॉजी ऑन-बोर्ड. Mahindra XUV700 में सेगमेंट में वॉइस अलर्ट के साथ फर्स्ट टेक्नोलॉजी होगी. आप Mahindra XUV700 में स्पीडिंग वॉइस अलर्ट को कस्टमाइज कर सकते हैं.


स्पीड वॉर्निंग अलर्ट है खास
महिंद्रा की इस एसयूवी में आपके किसी करीबी यानी पत्नी, माता-पिता या अपने बच्चों की आवाज में स्पीड वॉर्निंग अलर्ट मिलेगा. इसके अलावा Mahindra XUV700 के हेडलैम्प्स एक और अच्छा फीचर है. जैसे ही कार रात के अंधेरे में 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार को पार करेगी ये फीचर एक्टिवेट हो जाएगा. Mahindra XUV700 को दो इंजन ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इन दोनों के साथ ऑटोमैटिक ऑप्शन भी दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Skoda Kushaq Booking: कंपनी ने शुरू की कुशाक की बुकिंग, सिर्फ इतने रुपये देकर कर सकते हैं प्री- बुक


Car Battery Tips: बढ़ जाएगी कार की बैटरी लाइफ, बस इन बातों का रखें खास ख्याल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI