दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा भारत में अपनी नई और दमदार एसयूवी XUV700 जल्द लॉन्च करने जा रही है. जब से इसका टीजर सामने आया है तब से इसका और भी ज्यादा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. वहीं अब इसकी लॉन्चिंग डेट सामने आई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धांसू फीचर्स वाली एसयूवी 15 अगस्त को पेश की जा सकती है, वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन होगी. कंपनी ने अपनी थार को भी पिछले साल इसी दिन लॉन्च किया था. 


मिलेगा स्मार्ट डोर हैंडल
महिंद्रा ने XUV700 के स्मार्ट हैंडल फीचर का खुलासा किया है. दावा किया जा रहा है कि ये फीचर भारत में पहली बार मिलेगा. इस डोर हैंडल को SUV के बॉडी पैनल के अंदर ही फिक्स किया गया है. ये डोर हैंडल मौजूदा डोर हैंडल से काफी एडवांस होंगे. इसमें हैंडलबार पर सेंसर लगा होगा, यानी जब भी इसे कोई टच करेगा या चाबी का यूज  करके कार को अनलॉक करेगा तब डोर का हैंडल अपने आप बाहर आ जाएगा. ऐसे ही कार के लॉक होने पर हैंडल बार वापस कार के पैनल में चला जाएगा.


मिलेगा सबसे बड़ा सनरूफ
इनमें पहला है स्काईरूफ जिसे Mahindra XUV700 में सनरूफ कहा जाता है. Mahindra ने दावा किया है कि XUV700 में अपनी कैटेगरी में सबसे बड़ा सनरूफ दे रही है. इस सनरूफ का डाइमेंशन 1360 mm X 870 mm है. वहीं इसकी दूसरी बड़ा फीचर है टेक्नोलॉजी ऑन-बोर्ड. Mahindra XUV700 में सेगमेंट में वॉइस अलर्ट के साथ फर्स्ट टेक्नोलॉजी होगी. आप Mahindra XUV700 में स्पीडिंग वॉइस अलर्ट को कस्टमाइज कर सकते हैं.


स्पीड वॉर्निंग अलर्ट है खास
महिंद्रा की इस एसयूवी में आपके किसी करीबी यानी पत्नी, माता-पिता या अपने बच्चों की आवाज में स्पीड वॉर्निंग अलर्ट मिलेगा. इसके अलावा Mahindra XUV700 के हेडलैम्प्स एक और अच्छा फीचर है. जैसे ही कार रात के अंधेरे में 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार को पार करेगी ये फीचर एक्टिवेट हो जाएगा. Mahindra XUV700 को दो इंजन ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इन दोनों के साथ ऑटोमैटिक ऑप्शन भी दिया जाएगा.


इंजन
Mahindra XUV700 एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस में अवेलेबल होगी. कंपनी ने इसके डीजल इंजन वेरिएंट में 2.2 लीटर की क्षमता का एमहॉक 4 सिलिंडर युक्त डीजल इंजन का यूज किया है, जो कि 185hp की पावर जेनरेट करता है और 6 स्पीड मैनुअल और टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि ये अपने सेगमेंट की बेस्ट इंजन वाली कार होगी.


इनसे होगा मुकाबला
Mahindra XUV700 पावर समेत कई मामलों में एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अलकेजर एसयूवी को टक्कर देगी. हुंडई ने हाल ही में अपनी इस एसूयवी को बाजार में उतारा है, जिसे अभी तक अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. देखना होगा कि महिंद्रा की ये नई एसयूवी इन्हें कैसे टक्कर देती है. 


ये भी पढ़ें


Audi New SUV Launch: ऑडी ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी e-tron और e-tron Sportback भारत में की लॉन्च, हैरान कर देगी कीमत


Car Tips: अगर आप भी धूप में पार्क करते हैं अपनी कार तो जान लें इससे होने वाले नुकसान


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI