Mahindra Thar Roxx vs Maruti Jimny: हाल ही में महिंद्रा ने अपनी नई 5-डोर थार महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) को लॉन्च किया है. यह SUV कंपनी की 3-डोर थार का अपडेटेड वर्जन है और इसमें पावरफुल इंजन के साथ शानदार डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं. 


महिंद्रा थार रॉक्स के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये तक जाती है. इस नई SUV का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी से है. आइए महिंद्रा थार रॉक्स और मारुति सुजुकी जिम्नी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में जानते हैं. 


पावरट्रेन और डाइमेंशन में कौन बेहतर?


महिंद्रा थार रॉक्स का पावरट्रेन काफी आच्छा माना जाता है. इस गाड़ी में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. पहला, 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 160bhp की पावर और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा, 2.2-लीटर का डीजल इंजन है, जो 150bhp की पावर और 330Nm का टॉर्क देता है.


मारुति सुजुकी जिम्नी में सिर्फ एक 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 105bhp की पावर और 134Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इन दोनों गाड़ी के डाइमेंशन में भी बड़ा अंतर है. महिंद्रा थार रॉक्स की लंबाई 4,428 mm , चौड़ाई 1,87mm , ऊंचाई 1,923 mm  और व्हीलबेस 2,850 mm है. वहीं, मारुति सुजुकी जिम्नी की लंबाई 3,985 mm, चौड़ाई 1,645 mm, ऊंचाई 1,720 mm और व्हीलबेस 2,590 mm है. दोनों SUVs के साइज में साफ अंतर देखा जा सकता है.


थार रॉक्स और जिम्नी की कीमतों में बड़ा अंतर


महिंद्रा ने थार रॉक्स के पेट्रोल वेरिएंट को 12.99 लाख से 19.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख से 20.49 लाख रुपये तक है. वहीं, भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 14.95 लाख रुपये तक है. इस तरह, दोनों SUVs की कीमतों में साफ अंतर देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें:-


खत्म होने जा रहा FASTag! जल्द शुरू होगा GNSS सिस्टम, बदल जाएगा टोल देने का पूरा तरीका 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI