अगर आप भी अपनी कार को बनाना चाहते हैं Hi-tech तो इन चीजों का करें इस्तेमाल
कार को कई चीजों के जरिए हाइटेक बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि कौन-कौनसी चीजें लगाकर कार को हाइटेक बना सकते हैं.
![अगर आप भी अपनी कार को बनाना चाहते हैं Hi-tech तो इन चीजों का करें इस्तेमाल Make the car hi-tech through these things install camera in the car अगर आप भी अपनी कार को बनाना चाहते हैं Hi-tech तो इन चीजों का करें इस्तेमाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/24153110/car-start.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कार की उम्र बढ़ाने के लिए हम उसकी केयर करते हैं. इसके अलावा हम कार को हाइटेक बनाकर उसमें चार चांद लगा सकते हैं. कई चीजों से कार को हाइटेक बनाया जा सकता है. आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जिनके जरिए आप कार को आधुनिक बना सकते हैं.
एयर प्यूरिफायर बढ़ते पॉल्यूशन के बीच कार में एयर प्यूरिफायर लगाना फायदेमंद हो सकता है. एयर प्यूरिफायर ऑन करने के बाद कार में शुद्ध हवा महसूस कर सकते हैं. मार्केट में कई बढ़िया एयर प्यूरिफायर उपलब्ध हैं. ये आपको चार हजार रुपये के अंदर मिल जाएगा.
डैश कैमरा कार को हाइटेक बनाने के लिए उसमें डैश कैमरा लगाया जा सकता है. इस कैमरे को रिकॉर्डिंग के पर्पस से लगाया जाता है. डैश कैमरा वाइड एंगल के साथ दिया जाता है. इसकी रिकॉर्डिंग को एसडी कार्ड में रिकॉर्ड कर सकते हैं. ये कैमरे 32 जीबी माइक्रो एस डी कार्ड को सपोर्ट करते हैं. इनकी कीमत तीन से साढ़े तीन हजार रुपये तक होती है.
फोन माउंट ज्यादातर कंपनियां कार में फोन रखने के लिए फोन में कोई खास स्पेस नहीं देती हैं. फोन माउंट के जरिए आप कार में फोन आसानी से रख सकते हैं. इसे आप कार में विंडशील्ड या फिर डैशबोर्ड पर लगा सकते हैं. ये ज्यादा मंहगे भी नहीं आते हैं. ये मार्केट में आपको 300 से 500 रुपये के बीच मिल जाएगें.
मल्टी पोर्ट चार्जर कार में लॉन्ग ट्रेवलिंग के दौरान मल्टी पोर्ट चार्जर बेहद काम आता है. इसके जरिए आप एक साथ दो फोन को चार्ज कर सकते हैं. ये क्विक चार्जर 3.0 को सपोर्ट करता है. इन्हें मार्केट में 500 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें
कार और बाइक में लगे इन फीचर्स की मदद से अचानक ब्रेक लगाने पर नहीं बिगड़ता बैलेंस, आप भी जानिए अगर आप भी गाड़ी के टायर्स के बार-बार पंचर होने से हैं परेशान, तो आज ही करें ये कामट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)