पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 28 साल पहले खरीदी थी ये महंगी कार, गाड़ी खरीदने के लिए इस शख्स ने की मदद
Manmohan Singh First Expensive Car: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गाड़ी में घूमने का भी शौक रखते थे. साल 1996 में अपने एक करीबी से कैश लेकर पूर्व पीएम ने एक शानदार कार खरीदी थी.
Manmohan Singh Car: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. पूर्व पीएम को गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 की रात तबीयत बिगड़ने की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रात 9 बजकर 51 मिनट पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूर्व पीएम के निधन पर देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया है.
मनमोहन सिंह के पास थी ये कार
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ज्यादातर सादगी में नजर आए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे गाड़ी में घूमने का भी शौक रखते थे. पूर्व पीएम ने साल 1996 में उस दौर में भी एक कार खरीदी थी, जब उनकी जेब में गाड़ी खरीदने के लिए कैश मौजूद नहीं था. तब उन्होंने एक खास शख्स से कैश लिया और अपने घर मारुति 800 लेकर आए. वो शख्स कोई और नहीं, बल्कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर थीं.
मनमोहन सिंह की कार की क्या थी कीमत?
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने जब साल 2013 में असम की राज्यसभा सीट से उम्मीदवारी के लिए एफिडेविट दायर किया था, तब उन्होंने उसमें अपनी संपत्ति का जिक्र किया था. इस एफिडेविट से पता चला कि मनमोहन सिंह के कार कलेक्शन में मारुति 800 का 1996 मॉडल शामिल है. उस दौरान पूर्व पीएम ने इस कार को करीब 21 हजार रुपये में खरीदा था, जिसमें से 20 हजार रुपये उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने दिए थे.
मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर के बाद से पूरे देश में राष्ट्रीय शोक रखा गया है. वहीं दुनियाभर से पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी जा रही है. मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है. भारत सरकार ने आज शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 के सभी निर्धारित कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
20 हजार रुपये में कैसे आपके हाथ में होगी नई Activa की चाबी? यहां जानें डाउन पेमेंट और EMI का हिसाब