नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान अप्रैल महीने में देश में अधिकांश कार कंपनियों की बिक्री जीरो रही है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई, एमजी मोटर्स समेत लगभग सभी कंपनियों के शोरूम बंद होने के चलते पूरे अप्रैल में एक भी कार की बिक्री नहीं कर पाई हैं. लेकिन, ऐसे माहौल के बीच भी लाखों-करोड़ों की सुपर  लक्जरी कारों का जलवा बरकरार है. लॉकडाउन के दौरान भी सुपर लक्जरी कारों के दीवानों ने ऑनलाइन बुकिंग करवा ली है और अब लॉकडाउन खुलते ही इन सुपर लक्जरी कारों की डिलीवरी शुरू हो जाएगी.


देश में प्री ओन्ड सुपर लक्जरी कारों का कारोबार करने वाली बिग बोयज टॉयज के सीईओ जतिन अहूजा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान 10-12 करोड़ रुपये की सुपर लक्जरी कारों की बुकिंग की है. कंपनी में लॉकडाउन के दौरान 8 से 9 कारों की बुकिंग की है. यह सभी बुकिंग ऑनलाइन की गई हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद कंपनी इनकी डिलीवरी शुरू करेगी. अहूजा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन ट्रैफिक 30-35% बढ़ा है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कंपनी ने GLS 63 AMG, S 500 maybach, फैंटम कूपे जैसे कई मॉडल्स की बुकिंग हासिल की है.


आहूजा ने बताया कि 2019 के दौरान कंपनी ने 225 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. इस साल कंपनी को 20 से 25 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद थी. कोरोना वायरस के चलते यह बढ़ोतरी हासिल करना तो इस साल मुमकिन नहीं होगा, लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि इस साल भी कंपनी पिछले साल के बराबर यानी 225 करोड़ रुपए का कारोबार हासिल कर लेगी.


वहीं, नोएडा स्थित एक अन्य लक्जरी कार कंपनी के डीलर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शुरुआत में तो कारोबार बिल्कुल बंद रहा. लेकिन, बीते 2 सप्ताह के दौरान कंपनी को 20-25 इन्क्वारी मिली हैं. जिनमें से 5 ग्राहकों ने बुकिंग अमाउंट जमा करवा दिया है. इन सभी 5 कारों की डिलीवरी लॉकडाउन खुलने के बाद दे दी जाएगी.


वहीं, जानकारों का कहना है कि देश में सुपर लक्जरी कारों का बाजार बहुत छोटा है. ऐसी कारों के शौकीन वो सुपर रिच होते हैं जिनके पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस होता है. लिहाजा, लॉकडाउन और आर्थिक मंदी से इनकी खरीद पर खास फर्क नहीं पड़ता है. ऐसे में देश में सुपर लक्जरी कारों के बाजार पर ज्यादा नकारात्मक असर देखने को नहीं मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


वेतन कटौती को लेकर विवादों में घिरा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, स्टार खिलाड़ी ने उठाए बेहद गंभीर सवाल


रेलवे ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 10 ट्रेनों को रवाना किया


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI