Maruti Suzuki Cars Discount: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजकी वैसे तो अपनी कारों की कीमत बढ़ाने को लेकर चर्चा में रहती है, लेकिन अब कंपनी ने अपनी दो कारों Alto K10 और S Presso के कुछ वैरिएंट्स की कीमतें घटा दी हैं. जो लोग अपने लिए कम दाम में किसी अच्छी कार की तलाश कर रहे हैं, उन लोगों के लिए ये कार परफेक्ट साबित होने वाली है. आइए जानते हैं कि  इन कारों की एक्स शोरूम कीमतें क्या हैं और कार पर कितने दाम घटे हैं. 


मारुति सुजुकी के ऑल्टो K10 और S-Presso की कीमतों की कटौती के बारे में बात करें तो  मोटर व्हीकल मैन्युफैक्चरर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एस-प्रेसो LXI पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 2 हजार रुपये तो वहीं Alto K10 VXI पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6 हजार 500 रुपये घटाई गई है.


ऐसे में अब ग्राहकों को ऑल्टो K10 के लिए 3 लाख 99 हजार रुपये से 5 लाख 96 हजार रुपये एक्स शोरूम के बीच खरीदने का मौका मिलेगा. इसके अलावा एस-प्रेसो की एक्स शोरूम दिल्ली में अब 4 लाख 26 हजार रुपये से लेकर 6 लाख 11 हजार रुपये के बीच हो गई है.


मारुति की दोनों कारें देती हैं ये माइलेज


मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में कंपनी ने 1.0 लीटर 3 सिलेंडर वाला इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 66 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में सीएनजी का भी विकल्प मिल जाता है. कंपनी के अनुसार कार का पेट्रोल वेरिएंट करीब 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है. इस कार का सीएनजी वेरिएंट 33 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम है.


Maruti S-Presso के मैनुअल वेरिएंट्स से 24.76kmpl का माइलेज और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.30 kmpl तक का माइलेज मिलता है. यह ARAI सर्टिफाइड माइलेज है, जिसका मतलब कि माइलेज के लिहाज से यह एक बेहतरीन कार है. एस-प्रेसो की लंबाई 3,565mm, ऊंचाई 1,567mm और चौड़ाई 1520mm है.


यह भी पढ़ें:-


Bye-Bye To Diesel Car?: क्या देश में बंद हो जाएंगी डीजल कारें? नई कार लेने वालों के लिए क्या है टेंशन ही बात? 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI