Maruti Alto K10 Xtra Edition: मारुति सुजुकी की ऑल्टो देश की सबसे अधिक सेल होने वाली कार है. यह कार अपनी शुरुआत से लेकर अब तक 43 लाख से ज्यादा लोगों की पसन्द बनी है. कंपनी ने पिछले साल इस कार का न्यू जेनरेशन मॉडल Alto K10 लॉन्च किया था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब कंपनी ने इस कार नया वेरिएंट Alto K10 Xtra Edition पेश कर दिया है. इस नए एडिशन का लुक और इंटीरियर इसके रेगुलर मॉडल से कुछ अलग है. इस नई कार में ओआरवीएम और रूफ माउंटेड स्पॉइलर पर ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ स्किड प्लेट्स दिए गए हैं. जबकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और यह अभी भी 1.0 लीटर, के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन के साथ आई है. 


कैसा है डिजाइन?


मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो K10 एक्स्ट्रा एडिशन में बॉडी कलर डोर हैंडल, ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ ब्लैक-आउट स्किड प्लेट्स, डिजाइनर कवर के साथ स्टील व्हील, ऑरेंज ORVMs, मस्कुलर बोनट, हैलोजन हेडलैम्प्स, हेक्सागोनल हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल और बम्पर-माउंटेड फॉग लैंप्स दिए गए हैं. बाकी अन्य डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है. 


कैसा है इंजन?


मारुति Alto K10 के एक्स्ट्रा एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला ही एक 1.0-लीटर K10C, पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह  इंजन 67hp और 89Nm का आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है. 


फीचर्स


इस कार के इंटिरियर में एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड डिज़ाइन, 7.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर विंडो, ड्यूल एयरबैग और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.  


कितनी है कीमत?


मारुति सुजुकी ने अभी ऑल्टो के 10 एक्स्ट्रा एडिशन के कीमत की घोषणा नहीं की है. इसका ऐलान इसकी लॉन्चिंग के समय किया जाएगा, जो कि बहुत जल्द हो सकती है. इसका रेगुलर मॉडल 3.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है.


किससे होगा मुकाबला?


इस कार का मुकाबला हुंडई की ग्रैंड आई 10 NIOS से होगा, जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन इसमें सुविधाएं भी अधिक हैं.


यह भी पढ़ें :- कार या बाइक पर बैठाई अंजान सवारी तो कट जाएगा चालान, जानें क्या है नियम 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI