Maruti Suzuki Brezza: मारूति सुजुकी ने 2022 में अपनी ब्रेजा एसयूवी का अपडेटेड न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया था. जिसमें बाहर से लेकर अंदर तक बहुत सारे बदलाव किए गए हैं. यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी अब पहले से बहुत अधिक एडवांस और स्मूथ हो गई है, जिसे लोग बहुत अधिक पसंद भी कर रहे हैं और लोग इस पर तरह तरह के मोडिफिकेशन भी करा रहे हैं. ऐसी ही एक कार इस समय बहुत सुर्खियां बटोर रही है.
ग्राहक ने करवाया मोडिफिकेशन
नई ब्रेजा अब काफी बॉक्सी डिज़ाइन और क्रॉसओवर स्टाइल में आई है, जिसके कारण कुछ लोग इसकी तुलना रेंज रोवर जैसी लक्ज़री SUV से कर रहे हैं और इस बात को सच साबित करने की कोशिश में एक मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के मालिक ने अपनी मारुति एसयूवी को रेंज रोवर इवोक जैसी दिखने वाली कार के रूप में मोडिकेशन करवा कर एक शानदार लुक दे दिया है.
वायरल हो रहा है वीडियो
फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस मॉडिफाइड Brezza को देखकर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसमें आगे की तरफ, ब्रेज़्ज़ा के रेडिएटर ग्रिल को 'लैंड रोवर' ग्रिल से बदल दिया गया है, साथ ही बोनट पर रेंज रोवर की बैजिंग भी लगाई गई है. इस एसयूवी में आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील्स और नियॉन ग्रीन ब्रेक कैलीपर्स के साथ एक डुअल-टोन ऑफ-व्हाइट मैट पेंट स्कीम दिया गया है. साथ ही इसके बॉडी क्लैडिंग को भी कार के रंग में ही पेंट किया गया है. फेंडर्स पर फॉक्स एयर वेंट्स के साथ-साथ टेलगेट पर रेंज रोवर, लैंड रोवर और इवोक की बैजिंग भी लगाई गई है और इसमें डुअल-टिप एग्जॉस्ट आउटलेट भी दिया गया है.
कितनी है कीमत?
मारुति सुजुकी ब्रेजा एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये के बीच है. इस कार में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103 PS की पॉवर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार, जापान को छोड़ा पीछे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI