Maruti Brezza: दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इसी साल जून में अपनी नई ब्रेज़ा को लॉन्च किया था. इस सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्चिंग के बाद से ही ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. इस कार की सितंबर में 15,445 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और यह पिछ्ले महिने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV थी. सूत्रों के अनुसार, ब्रेज़ा की वर्तमान में 75,000 से अधिक बुकिंग पेंडिंग है, जिसके लिए कंपनी ग्राहकों को 30 हफ्तों से ज्यादा का वेटिंग पीरियड दे रही है.
कैसा है इंजन?
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में एक 1.5-लीटर K15C माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 103PS की अधिकतम पॉवर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. यह कार Lxi, Vxi, Zxi और Zxi+ जैसे चार ट्रिम्स में आती है.
फीचर्स
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में फीचर्स के तौर पर 9 इंच का टचस्क्रीन, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, शार्क फिन एंटीना, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, यूएसबी पोर्ट, रूफ रेल और एक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, टाइप-ए और टाइप-सी, हेड-अप डिस्प्ले, डुअल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी टेल लैंप सिग्नेचर दिए गए हैं.
कितनी है कीमत?
ब्रेज़ा के 1.5 पेट्रोल इंजन वाले मैनुअल ट्रांसमिशन के एलएक्सआई वैरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये, वीएक्सआई वैरिएंट की कीमत 9.47 लाख रुपये, जेडएक्सआई वैरिएंट की कीमत 10.87 लाख रुपये, जेडएक्सआई डुअल टोन वैरिएंट की कीमत 11.03 लाख रुपये, जेडएक्सआई+ वैरिएंट की कीमत 12.30 लाख रुपये, Zxi+ डुअल टोन वैरिएंट की कीमत 12.46 लाख रुपये है.
वहीं इस कार के 1.5 पेट्रोल इंजन वाले ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के वीएक्सआई वैरिएंट की कीमत 10.97 लाख रुपये, जेडएक्सआई वैरिएंट की कीमत 12.37 लाख रुपये, जेडएक्सआई डुअल टोन वैरिएंट की कीमत 12.53 लाख रुपये, जेडएक्सआई+ वैरिएंट की कीमत 13.80 लाख रुपये और Zxi+ डुअल टोन वैरिएंट की कीमत 13.96 लाख रुपये है. ये सभी कीमत एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं.
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट जैसी कारों से मुकाबला करती है.
यह भी पढ़ें :-
Nissan Magnite: T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप की ऑफिशियल कार निसान की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें क्या है खासियत
Best 7 Seater Cars: इन 7 सीटर कारों ने किया बाजार पर कब्जा, हुईं इतनी ज्यादा सेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI