मारुति Brezza की धड़ाधड़ हो रही बुकिंग, साढ़े चार साल में 5.5 लाख यूनिट की हुई बिक्री
मारुति सुजुकी इंडिया ( Maruti Suzuki) की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) कंपनी के लिए काफी मुनाफे का सौदा साबित हो रही है. साढ़े चार साल के भीतर कंपनी ने ब्रेजा की 5.5 लाख यूनिट की रिकॉर्ड ब्रिक्री की है.
देश की बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ( Maruti Suzuki) की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) कार प्रेमियों को काफी पसंद आ रही है. इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि मारुति पिछले साढ़े चार साल में इस एसयूवी की अबतक साढ़े पांच लाख यूनिट से ज्यादा बेच चुकी है. कंपनी ने बताया कि उसने इसे बाजार में उतारने के साढ़े चार साल के भीतर यह रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की है.
इंडियन मार्केट को ध्यान में रखकर की गई डिजाइन
कंपनी के मुताबिक ब्रेजा पूरी तरह इंडियन मार्किट को ध्यान में रखकर ही डिजाइन की गई थी. कंपनी ने इसे साल 2016 की शुरुआत में बाजार में उतारा था. अब कंपनी इसका बीएस-6 ( BS V1) एडिशन बाजार में लेकर उतरी है. जहां तक ब्रेजा की खूबियों की बात है तो इसका चार सिलेंडर वाला 1.5 लीटर का ' के-सीरीज' पेट्रोल इंजन है. कंपनी का कहना है कि बीएस-6 एडिशन को बजार में उतारने के साथ ही वह 32,000 ब्रेजा अब तक बेच चुकी है.
मारुति के लिए है बड़ी उपलब्धि
मारुति सुजुकी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर( मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि विटारा ब्रेजा की 5.5 लाख यूनिट बिकना यकीनन एक बड़ी उपलब्धि है. यह मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो को लगातार इनोवेशन और मजूबत बनाने की हमारी कोशिशों का नतीजा है. बता दें कि कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की दिल्ली एक्सशोरूम में शुरुआती कीमत 7.34 लाख रुपये है. इसी प्रकार मैक्सिमम वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरुम कीमत 11,15,000 रूपये है.
मारुति विटारा ब्रेजा पर मिल रहा है ऑफर
क्योंकि फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है तो ऐसे में मारुति सुजुकी ने भी मारुति विटारा ब्रेजा पर ऑफर भी निकाला है. इस समय 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट मिल रहा है, इसके साथ ही 20 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें