Maruti Brezza खरीदने के लिए हर महीने कितनी EMI भरनी होगी? जानिए पूरा हिसाब-किताब
Maruti Brezza EMI Calculator: मारुति ब्रेजा भारत के लोगों की पसंदीदा कार में से एक है. ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में आती है. इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये की रेंज में है.

Maruti Brezza On EMI: मारुति ब्रेजा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इस कार की 10 लाख रुपये की रेंज में है. मारुति की ये कार पेट्रोल के साथ ही सीएनजी वेरिएंट में भी मार्केट में शामिल है. मारुति की गाड़ियां बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं. ब्रेजा भी कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. मारुति ब्रेजा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है.
मारुति ब्रेजा का मोस्ट सेलिंग मॉडल
मारुति ब्रेजा का पेट्रोल इंजन के साथ मोस्ट सेलिंग मॉडल Zxi प्लस वेरिएंट है. ब्रेजा के इस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 14.46 लाख रुपये है. अगर आप ये कार खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट नहीं कर सकते, तो लोन के जरिए भी ये गाड़ी खरीदी जा सकती है. वहीं बैंक से मिलने वाले लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है. बैंक इस लोन पर ब्याज लगाती है, जिस हिसाब से हर महीने एक तय अमाउंट बैंक में जमा करनी होती है.
- मारुति ब्रेजा खरीदने के लिए 1.45 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. इससे ज्यादा अमाउंट जमा करके कार की EMI कम हो जाएंगी.
- मारुति ब्रेजा खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने 32,400 रुपये की EMI जमा करनी होगी.
- ब्रेजा खरीदने के लिए पांच साल का लोन लेने पर, 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 27 हजार रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- मारुति की ये कार खरीदने के लिए अगर आप छह साल के लिए लोन लेते हैं, तब बैंक में हर महीने 23,400 रुपये जमा करने होंगे.
- मारुति ब्रेजा खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर, 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 21 हजार रुपये की EMI जमा करनी होगी.
मारुति ब्रेजा के इस मोस्ट सेलिंग मॉडल के लिए लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंको की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें
Maruti Invicto और Grand Viatara पर मिल रहा दमदार डिस्काउंट ऑफर, एक लाख रुपये से ज्यादा की बचत!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
