मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुई महंगी, इस वजह से बढ़ी Brezza की कीमत, मिलेंगे ये फायदे
Maruti Brezza Price Hike: मारुति ब्रेजा साल 2024 की टॉप सेलिंग कारों में दूसरे नंबर पर रही थी. अब ऑटोमेकर्स ने इस 5-सीटर कार की कीमत में इजाफा कर दिया है. लेकिन इससे कस्टमर को काफी फायदा हो सकता है.

Maruti Brezza New Safety Features: मारुति सुजुकी ब्रेजा महंगी हो गई है. मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. लेकिन इस कीमत के बढ़ने के पीछे भी वजह है. मारुति ने ब्रेजा में कई सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं. ब्रेजा के स्टैंडर्ड मॉडल में 6 एयरबैग्स दिए जा रहे हैं.
Maruti Brezza के सेफ्टी फीचर्स
मारुति ब्रेजा में 6 एयरबैग्स मिलने के साथ ही 3 प्वाइंट ELR रियर सेंटर सीट बेल्ट, आगे बैठे पैसेंजर्स के लिए हाई एडजस्टेबल सीट बेल्ट और कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट का फीचर भी दिया गया है. ये सभी फीचर्स इस गाड़ी के स्टैंडर्ड मॉडल में शामिल किए गए हैं. इन नए फीचर्स के जुड़ने के साथ ही कार की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.
कितनी महंगी हो गई Maruti Brezza?
मारुति ब्रेजा की एक्स-शोरूम प्राइस पहले 8.54 लाख रुपये से शुरू थी. लेकिन अब कीमत में इजाफे के बाद इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से शुरू है. कार के बेस मॉडल LXi ट्रिम की कीमत में 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है. मारुति ब्रेजा के VXI की कीमत में 5,500 रुपये और ZXI की कीमत में 11,500 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं मारुति की इस 5-सीटर कार के टॉप-एंड वेरिएंट ZXi+ की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
Maruti Brezza की पावर
मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 6,000 rpm पर 102 bhp की पावर मिलती है और 4,400 rpm पर 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. मारुति की इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है. इस गाड़ी में दिया गया स्मार्ट हाईब्रिड सिस्टम एनर्जी रीजेनरेट करने का काम करता है.
यह भी पढ़ें
Mahindra XEV 9e और BE 6 की बुकिंग खुलते ही मच गया धमाल, एक ही दिन में बिक गई 30 हजार से ज्यादा EVs
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

