Maruti Brezza On EMI: मारुति ब्रेजा भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इस गाड़ी की मार्केट में खूब डिमांड है. मारुति सुजुकी की कार की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये की रेंज में है. वहीं 15 लाख रुपये में इस गाड़ी के मिड-वेरिएंट को भी खरीदा जा सकता है. आम आदमी के बजट की कार होने की वजह से भी इस कार के लिए लोगों का क्रेज नजर आता है. लेकिन कई लोग एक बार में पूरा पेमेंट करके कार नहीं खरीदना चाहते. इसके लिए कार लोन पर भी गाड़ी घर लाई जा सकती है.
Maruti Brezza का टॉप सेलिंग मॉडल
मारुति ब्रेजा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है. इस कार के बेस मॉडल की ऑन-रोड प्राइस 9.36 लाख रुपये है. मारुति की इस कार का टॉप सेलिंग मॉडल Zxi Plus (Petrol) है. इस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 14.55 लाख रुपये है. अगर आप ये कार EMI पर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 13.10 लाख रुपये का लोन मिलेगा. लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है.
Maruti की कार के लिए EMI
मारुति ब्रेजा को खरीदने के लिए आपको 1.46 लाख रुपये की डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे. इसके साथ ही जितने समय के लिए लोन लेते हैं, तब तक लोन पर लगने वाली ब्याज के हिसाब से हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में जमा करनी होगी.
- मारुति ब्रेजा खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो आपको हर महीने करीब 32,600 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- अगर यही लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो बैंक में हर महीने 27,200 रुपये जमा करने होंगे.
- मारुति ब्रेजा के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 23,600 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- अगर मारुति की ये कार सात साल के लोन पर खरीदी जाती है तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 21,100 रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें
दिल्ली में गाड़ियों की लंबी कतार, कार से ज्यादा दौड़ रही मोटरसाइकिल, 2024 में बढ़ी सेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI