Maruti Brezza Safety Rating: कितनी सेफ है मारुति ब्रेजा? इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को मिल चुके हैं 5 में से कितने स्टार?
Maruti Brezza Mileage And Safety Features: मारुति ब्रेजा कई दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. मारुति की ये कार बेहतर माइलेज देने के साथ ही क्या लोगों की सुरक्षा भी कर सकती है, यहां जानिए.

Maruti Brezza Safety Rating: मारुति ब्रेजा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. जापानी ऑटोमेकर्स की इस कार की भारत में खूब डिमांड है. साल 2024 में मारुति की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी. मारुति की इस कार की डिमांड की वजह इसकी बेहतर माइलेज है. ये कार पेट्रोल के साथ ही सीएनजी मोड में भी चलाई जा सकती है. मारुति की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी बेहतर माइलेज देने के साथ ही पैसेंजर्स को सेफ्टी भी देती है.
क्या है मारुति ब्रेजा की सेफ्टी रेटिंग?
मारुति सुजुकी की कारें कम कीमत में बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं. लेकिन मारुति ब्रेजा माइलेज के साथ ही लोगों को सेफ्टी भी देती है. मारुति की इस एसयूवी को ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5 में से 4-स्टार मिल चुके हैं. मारुति ब्रेजा की ये रेटिंग बताती है कि जापानी ऑटोमेकर्स लोगों की सेफ्टी पर भी ध्यान दे रहे हैं. ब्रेजा की ये 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग साल 2024 में हुए क्रैश टेस्ट में सामने आई है.
मारुति की केवल एक ही ऐसी कार है, जिसे ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार मिल चुके हैं, उस गाड़ी का नाम है- डिजायर. मारुति डिजायर को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 5-स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट रेटिंग में 4-स्टार मिल चुके हैं.
Maruti Brezza के सेफ्टी फीचर्स
मारुति ब्रेजा में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं, जो कि ड्राइवर और पैसेंजर्स सभी की सेफ्टी के लिए हैं. इस गाड़ी में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन भी लगा है. मारुति की इस कार में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर भी शामिल है, जिससे ढलान वाली जगहों पर भी इस गाड़ी को आसानी से चलाया जा सकता है.
मारुति ब्रेजा की कीमत
मारुति सुजुकी की इस कार में व्हीकल ट्रैकिंग का फीचर भी है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में हेड अप डिस्प्ले और 360-डिग्री व्यू कैमरा भी लगा मिलता है. कार में वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है. मारुति ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी लगा है. ये कार 10 कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. मारुति ब्रेजा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें
6000 रुपये सस्ता हो गया ये स्कूटर, लोगों के लिए कंपनी ने बदल दिया इस टू-व्हीलर का नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
