Maruti Suzuki: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी वैगन आर, सेलेरियो और इग्निस की 9,925 यूनिट्स को वापस बुलाने का फैसला किया है. कंपनी ने कल इस बात की जानकारी दी है. ये सभी कारें 3 अगस्त से 1 सितंबर 2022 के बीच बनाई गई हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है इन कारों के रिकॉल का कारण.
क्या है रिकॉल का कारण?
कंपनी ने जानकारी दी है कि रिकॉल की गई कारों में रियर ब्रेक असेंबली पिन में कुछ समस्या है. कंपनी ने ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर इन कारों को रिकॉल किया है. मारूति सुजुकी ने यह जानकारी दी है कंपनी इन कारों के इस दिक्कत को मुफ्त में ठीक करेगी.
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने अपनी बीएसई फाइलिंग में यह जानकारी दी है कि इन कारों के रियर ब्रेक असेंबली पिन (पार्ट) में कुछ खराबी पाई गई है, जो गाड़ी चलाते समय काफी शोर करता है. जिससे ब्रेकिंग सिस्टम भी प्रभावित होता है. एक निश्चित समय में बनी इन कारों में मिलने वाली इस समस्या को दूर करने के लिए कंपनी यह फैसला लिया. कम्पनी इन कारों की टेस्टिंग करके इस समस्या को दूर करेगी और डिफेक्टेड पार्ट्स को फ्री में बदलकर देगी.
कैसे होगा रिप्लेसमेंट
मारूति सुजुकी के अनुसार कम्पनी इन पार्ट्स को रिप्लेस करने की व्यवस्था कर रही है. कंपनी स्वयं ही संबंधित ग्राहकों से इसके लिए संपर्क करेगी. मारुति सुजुकी ने हाल ही में सितंबर 2022 तक साल की तीसरी तिमाही के लिए अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट की जानकारी दी है जिससे पता चलता है कि मारुति का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2,062 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि चार पहले से 4 गुणा ज्यादा है. इस तिमाही के लिए मारूति का लाभ लगभग 46 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 29,931 करोड़ रूपये हो गया है, जबकि इस तिमाही के लिए कंपनी की कुल बिक्री 36 % अधिक यानि 517,395 यूनिट्स थी.
यह भी पढ़ें :- पांच लाख रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं ये कारें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI