Maruti Cars: शीर्ष कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी जनवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. जिसके अनुसार कंपनी ने कार बिक्री के मामले में मंथली और ईयरली वृद्धि दर्ज की है. वहीं हाल ही में मारुति 2.5 करोड़ कारों की बिक्री का आंकड़ा भी पूरा कर चुकी है. आगे हम आपको मारुति की बिक्री में हुई बढोत्तरी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
ईयरली सेल्स में वृद्धि
मारुति ने जनवरी 2023 में 1,47,348 गाड़ियों की बिक्री की है, जबकि जनवरी 2022 में ये आंकड़ा 1,28,924 का था. जनवरी 2023 में मारुति ने 18,424 ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की है. यानि कंपनी को 14.29% की बढ़त मिली है. मारुति की ज्यादा डिमांड वाली कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा कारें कॉम्पैक्ट सेगमेंट से हैं. इस सेगमेंट में मारुति की बलेनो, सेलेरियो और स्विफ्ट डिजायर जैसे मॉडल्स शामिल हैं.
मंथली बिक्री में वृद्धि
वहीं मंथली वृद्धि की बात करें तो, मारुति ने जनवरी 2023 में 1,47,348 कारों की बिक्री की. जबकि दिसंबर 2022 में मारुति ने 1,12010 कारों की बिक्री की है. मारुति ने जनवरी महीने में दिसंबर के मुकाबले 31.55 % ज्यादा यानि 35,338 ज्यादा कारों की बिक्री की है. वहीं जनवरी में मारुति ने अपनी कारों की कीमत में वृद्धि की थी. बावजूद इसके मारुति की कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से नई कारों पर दिया जाने वाला वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है.
इन कारों की बढ़ी डिमांड
जनवरी 2023 में मारुति की आल्टो और एस-प्रेसो कारों की बिक्री बढ़कर 25,446 यूनिट हो गयी, जबकि जनवरी 2022 में ये आंकड़ा 18,634 कारों की बिक्री का था. इसके अलावा मारुति की यूटिलिटी गाड़ियों की डिमांड में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. जो पिछले साल जनवरी में 26,624 यूनिट से लेकर जनवरी 2023 में 35,353 यूनिट हो गयी. इसके अलावा मारुति की इको वैन जिसकी डिमांड पिछले साल जनवरी में 10,528 यूनिट से बढ़कर जनवरी 2023 में 11,709 यूनिट पर पहुंच गयी.
यह भी पढ़ें :- दिल्ली से जयपुर की राह हुई आसान, नए एक्सप्रेसवे से मात्र 2 घंटे में पूरा होगा सफर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI