सेफ्टी में फेल या पास? Bharat NCAP ने फाइनल की Muruti Cars की रेटिंग, इस दिन चलेगा पता
BNCAP Crash Test Rating on Maruti Suzuki Cars: भारत NCAP फिर एक बार 6 महीने बाद कारों की सेफ्टी रेटिंग के रिजल्ट की अनाउंसमेंट करने जा रहा है. इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की गाड़ियां भी हो सकती हैं.
Maruti Suzuki Cars BNCAP Rating: भारत NCAP जल्द ही कुछ और कारों को सेफ्टी रेटिंग देने जा रही है. इस बात की जानकारी खुद भारत NCAP ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. भारत NCAP की ओर से किसी कार के नाम का ऐलान नहीं किया गया कि इस बार टेस्टिंग एजेंसी किन कारों की सेफ्टी रेटिंग के बारे में बताने जा रही है. लेकिन ये जरूर बताया गया कि जल्दी ही कारों की सेफ्टी रेटिंग के बारे में खुलासा किया जाएगा.
भारत NCAP की ओर से जारी होने वाली सेफ्टी रेटिंग में जिन कारों के नाम शामिल हो सकते हैं, उसमें मारुति सुजुकी की गाड़ियां भी शामिल हो सकती हैं. मारुति सुजुकी की इन गाड़ियों के क्रैश टेस्ट रिजल्ट इसी महीने 8 मई को आ सकते हैं. वहीं 9 मई को मारुति सुजुकी अपने नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल 2024 स्विफ्ट को लॉन्च करने जा रही है. 2024 स्विफ्ट की लॉन्चिंग से पहले मारुति की गाड़ियों की क्रैश टेस्ट रेटिंग सामने आ सकती है.
🌟Exciting news alert! Get ready to discover the latest safety ratings with the upcoming releases of Bharat NCAP Ratings. Stay tuned for insights that prioritize your safety on the road. #safetyfirst #SafetyBeyondRegulations #MoreStarsSaferCars #DriveSafe #BharatNCAP #BNCAP pic.twitter.com/bmQf0OaKtN
— Bharat NCAP (@bncapofficial) April 29, 2024
भारत NCAP की रिपोर्ट में हो सकती हैं ये कार
मारुति सुजुकी ने अपनी कई कारों की सेफ्टी रेटिंग के लिए भारत NCAP में आवेदन किया है. इन कारों में मारुति की ग्रैंड विटारा, ब्रेजा और बलेनो प्रीमियम हैचबैक का नाम शामिल है. ये तीनों ही कार मारुति सुजुकी की मोस्ट पॉपुलर कारों में शामिल हैं और मारुति इन कारों पर भारत NCAP की ओर से बेहतर क्रैश टेस्ट रेटिंग की उम्मीद करेगी. मारुति सुजुकी की इन कारों को सेफ्टी रेटिंग में 4 या 5 स्टार मिल सकते हैं.
भारत NCAP देगा गाड़ियों के रिजल्ट
भारत NCAP ने 6 महीने पहले कारों की सेफ्टी रेटिंग की अपनी पहली रिपोर्ट जारी की थी. पहले रिजल्ट के अब 6 महीने बाद फिर एक बार कारों की सेफ्टी रेटिंग का रिजल्ट आने वाला है. पिछले रिजल्ट में भारत NCAP की जारी की गई रेटिंग में टाटा हैरियर और टाटा सफारी के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल थे. वहीं इस बारे के क्रैश टेस्टिंग रिजल्ट मारुति सुजुकी की तीन गाड़ियां लाइमलाइट में आ सकती हैं.
मारुति सुजुकी की कारें
मारुति सुजुकी बलेनो Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड मॉडल है. वहीं ग्रैंड विटारा को ग्लोबल C-प्लेटफॉर्म TECT प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. मारुति सुजुकी ब्रेजा कंपनी की सबसे दमदार और पॉपुलर गाड़ी में से एक है. ये कार भी ग्लोबल C-प्लेटफॉर्म या TECT प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. भारत NCAP की टेस्टिंग रेटिंग का रिजल्ट 8 मई को जारी हो सकता है और 9 मई को 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की लॉन्चिंग होने वाली है. भारत NCAP की सेफ्टी रेटिंग में स्विफ्ट 2024 के शामिल होने की कम ही उम्मीद है.
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट जल्द ही इंडियन मार्केट में दस्तक देने वाली है. भारत में स्विफ्ट पहले से ही एक पॉपुलर ब्रांड है. इसी के चलते कंपनी ने इस गाड़ी के आकार में कोई बदलाव नहीं किया है, क्योंकि स्विफ्ट का डिजाइन ही उसकी पहचान बन चुका है. इस मॉडल का नया लुक भी सामने आ चुका है. स्विफ्ट 2024 के नए जेनेरेशन के इंटीरियर में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मारुति की इस कार के सेंटर कंसोल में AC वेंट्स और नए टौगल स्विच लगे हो सकते हैं. साथ ही इस कार में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें