Best Maruti Cars Under 10 Lakh Rupees: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी की कारों की भारतीय बाजार में अलग ही धमक है. आपको देश की हर गली हर सड़क पर मारूति की कारें देखने को मिल जाएंगी. इस कंपनी की कारों कीमत भी अन्य कई ब्रैंड्स के मुकाबले काफी कम होती है. यदि आप भी एक नई कार खरीदने वाले हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है तो हम आपको बताने जा रहे हैं मारूति की कुछ ऐसी कारों के बारे में जो आपके बजट में फिट हो सकती हैं. 


Maruti Alto K10 


मारूति ने अपनी इस हैचबैक कार के अपडेटेड वर्जन को हाल ही में लॉन्च किया है, जो कि इस कार का थर्ड जेनरेशन मॉडल है. यह देश की सबसे सस्ती कारों में से एक है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है, जो कि इसके टॉप स्पेक वैरिएंट के लिए 5.84 लाख रुपये तक जाती है. 


Maruti Swift 


मारूति की यह कार दिखने में बहुत ही शानदार स्पोर्टी लुक के साथ आती है. इस कारण इसकी खूब बिक्री होती है. यह कार भारतीय बाजार में कुल 10 वैरिएंट में उपलब्ध है. इस कार की कीमत 5.91 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि इसका टॉप स्पेक वैरिएंट 8.71 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.


Maruti Baleno 


यह मारुति की इस प्रीमियम हैचबैक कार की देश में खूब बिक्री होती है. इसी साल कंपनी ने Baleno के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था. यह कार भारतीय बाजार में कुल 7 वेरिएंट्स में आती है. इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत 6.49 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप स्पेक वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 9.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


Maruti Celerio 


मारुति की इस हैचबैक कार की देश में बहुत बिक्री होती है. यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है. यह कार सीएनजी पर 35.60 किलोमीटर/किलोग्राम तक का माइलेज देती है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपये है. 


WagonR 


यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. बाजार में इस कार के कुल 11 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप स्पेक वैरिएंट की कीमत 7.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


यह भी पढ़ें :-


Kia Seltos Facelift: भारतीय बाजार में जल्द ही दस्तक देगा किआ सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वर्जन, जानिए क्या होगी खासियत


Mahindra XUV300 Sportz: महिंद्रा ने लॉन्च किया एक्सयूवी 300 स्पोर्टज़ कार, जानिए कीमत और खासियत से जुड़ी सभी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI