लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है Maruti की इस सस्ती कार का जादू, 11 हजार से ज्यादा बुकिंग पेंडिंग
CNG-एनेबल्ड वैगन आर मारुति के 1.0-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 56bhp/82Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है.
Maruti Wagon R CNG Backlog: मारुति के पास फिलहाल में अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक वैगन आर के सीएनजी वेरिएंट के लिए करीब 11,000 बुकिंग पेंडिंग हैं. सबसे पॉपुलर सीएनजी मॉडलों के लिए, यह संख्या सबसे कम है, इसके बाद 17,000 यूनिट्स के साथ डिजायर का स्थान है. यानि वैगन आर CNG रेंज की सबसे कम बैकलॉग वाली कार है, और इसमें कोई आश्चर्य भी नहीं होना चाहिए क्योंकि वैगन आर मारुति सुजुकी के लिए सबसे तेजी से बिकने वाली कार है, जिसकी हर महीने 16,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री होती है.
कितनी पेंडिंग है बुकिंग
कुल मिलाकर, मारुति के पास वर्तमान में करीब 2.2 लाख यूनिट का प्रोडक्शन बैकलॉग है, जिसमें से 1.1 लाख यूनिट्स सीएनजी पावर्ड कारों का है. इसमें से, अर्टिगा के लिए कंपनी के पास सबसे ज्यादा 60,000 यूनिट्स की पेंडिंग बुकिंग है. कंपनी ने हाल ही में एमपीवी की भारी डिमांड को पूरा करने के लिए अपने मानेसर प्लांट में एक लाख यूनिट्स की प्रोडक्शन क्षमता का विस्तार किया है.
वैगन आर सीएनजी पॉवरट्रेन
CNG-एनेबल्ड वैगन आर मारुति के 1.0-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 56bhp/82Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. इसके पेट्रोल टैंक की क्षमता 28 लीटर है, जबकि CNG टैंक की क्षमता 60 लीटर है और इसमें 34.05km/kg की माइलेज मिलने का दावा किया जाता है.
किससे होता है मुकाबला
मारुति सुजुकी वैगन आर सीएनजी का मुकाबला टाटा टिआगो सीएनजी से होगा, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में 26.49 km/kg का माइलेज मिलता है. यह वेरिएंट 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें; डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड, ओपल व्हाइट, टॉरनेडो ब्लू, टॉरनेडो ब्लू डुअल टोन और ओपल व्हाइट डुअल टोन शामिल है.
टाटा टिआगो सीएनजी में एक 1199 cc का इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. यह इंजन 6000rpm पर 72.41bhp की पावर और 3500rpm पर 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
यह भी पढ़ें -