नवरात्रों में हुई मारुति की दीवाली, कंपनी ने बेची 96,700 कारें
देश के तकरीबन आधे कार बाजार पर काबिज मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि अक्टूबर 2020 में अभी तक कंपनी ने अच्छी बिक्री हासिल की है.
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बीते नवरात्रों के दौरान ही दिवाली मना ली है. मारुति सुजुकी ने नवरात्रों के दौरान कारों की बंपर बिक्री की है. कंपनी के मुताबिक नवरात्रों में कंपनी 96700 कारों की बिक्री हासिल कर चुकी है. इसके बाद आने वाली दिवाली सहित पूरे त्योहारी मौसम के दौरान भी कंपनी को बिक्री अच्छी रहने की उम्मीद है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि जनवरी 2021 से कारों की बिक्री किस तरह की रहेगी यह अनुमान लगा पाना फिलहाल मुमकिन नहीं है.
देश के तकरीबन आधे कार बाजार पर काबिज मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि अक्टूबर 2020 में अभी तक कंपनी ने अच्छी बिक्री हासिल की है. नवंबर में दीवाली के चलते भी बिक्री बेहतर रहेगी. इसके बाद दिसंबर में ईयर एन्ड डिस्कोउंट्स के चलते भी बिक्री बढ़िया रहेगी. लेकिन, जनवरी 2021 से कारों की बिक्री की रफ्तार कैसी रहेगी यह अनुमान लगा पाना अभी मुमकिन नहीं है.
छोटी कारों की बिक्री ने मारा फर्राटा
मारुति चेयरमैन ने बताया कि कोरोना काल के बाद छोटी कारों यानी हैचबैक श्रेणी की कारों की बिक्री बढ़ी है. उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के दौरान पैसेंजर वाहनों की कुल बिक्री में छोटी कारों की हिस्सेदारी 62.8% रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 6.5% बढ़ी है. यानी, कोरोना काल के बाद देश में छोटी कारों की बिक्री बढ़ी है.
गांव-देहात ने संभाला मोर्चा
कोरोना काल के बाद देश में कारों की बिक्री को जबरदस्त झटका लगा था. हालांकि इस दौरान ग्रामीण अर्थव्यवस्था ने मजबूती दिखाई है जिसका असर कारों की बिक्री पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. मारुति ने बताया कि ग्रामीण भारत में कारों की बिक्री शहरों के मुकाबले ज्यादा बेहतर रही है. इसको इस तरह से भी देखा जा सकता है कि शहरों के मुकाबले गांव देहात में कारों की मांग पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ी है. मारुति ने बताया कि ग्रामीण भारत में कारों की बिक्री में 10% की बढ़ोतरी मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाई में देखने को मिली है. पहले मारुति की कुल बिक्री में ग्रामीण भारत की बिक्री हिस्सेदारी 38.6% थी जो अब बढ़कर 41% हो गयी है. वहीं, अगर मारुति सुजुकी की भारतीय कार बाजार में हिस्सेदारी की बात करें तो मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 1.1% बढ़कर 49.4% हो गई है.
कोरोना के चलते फ्लीट बिक्री धड़ाम
देश में पैसेंजर कारों की बिक्री में बड़ी हिस्सेदारी फ्लीट बिक्री की भी रहती है. फ्लैट बिक्री यानी के टैक्सी में इस्तेमाल होने वाली कारें. मारुति सुजुकी ने बताया कि कोरोना के चलते देश में फ्लैट बिक्री पर बड़ा असर पड़ा है. मारुति की कुल बिक्री में पहले फ्लीट कारों की हिस्सेदारी 7 फीसदी थी जो अब घटकर महज 2.4% रह गई है.