Maruti Dzire 2024 खरीदना सही है या फिर नई Amaze के लिए करना चाहिए इंतजार? यहां जान लें
नई मारुति डिजायर की इम्प्रेसिव चीज यही है कि इस बार डिजायर में सनरूफ फीचर और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं कि आपको यह कार लेनी चाहिए या होंडा अमेज के लिए वेट करना चाहिए.
![Maruti Dzire 2024 खरीदना सही है या फिर नई Amaze के लिए करना चाहिए इंतजार? यहां जान लें Maruti Dzire 2024 vs Honda Amaze Which Car You Should Buy Specifications Powertrain price Maruti Dzire 2024 खरीदना सही है या फिर नई Amaze के लिए करना चाहिए इंतजार? यहां जान लें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/19/fc675a1da4d1552b578821eace2ec2b21731993405916706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maruti Suzuki Dzire 2024 vs Honda Amaze: मारुति सुजुकी डिजायर को हाल ही में नए अपडेट के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख 79 हजार रुपये रखी गई है. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत की बात की जाए तो यह 10 लाख 14 हजार रुपये तक जाती है. आप मारुति सुजुकी डिजायर को कुल 4 वेरिएंट ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
मारुति डिजायर नए डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आई है. इस गाड़ी के फ्रंट और रियर दोनों जगह एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. गाड़ी में 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. कार की शेप पहले से ज्यादा फ्लोइंग और बेहतर है. 9-इंच का टचस्क्रीन अब बड़ा है और स्टीयरिंग को भी नए तरीके से डिजाइन किया गया है. हालांकि डायल्स स्विफ्ट की तरह हैं लेकिन डिजिटल न होने के बावजूद भी ये क्लियर हैं. डैशबोर्ड डिजाइन में क्लीन और सिंपल है. इसके साथ ही स्टोरेज भी काफी अच्छा है.
Maruti Dzire 2024 में मिलते हैं ये फीचर्स
नई मारुति डिजायर की सबसे इम्प्रेसिव चीज यही है कि इस बार डिजायर में सनरूफ फीचर और एचडी डिस्प्ले के साथ 360 डिग्री कैमरा दिया गया है. 360 डिग्री कैमरा फीचर बड़ी सेडान में नहीं पाया जाता है. इसके साथ ही कार में क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल और रियर AC वेंट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. स्पेस की बात की जाए तो यह पहले की ही तरह है लेकिन ज्यादा पुरानी डिजायर से ज्यादा आरामदायक सीट्स हैं.
होंडा अमेज की लॉन्चिंग का कर सकते हैं इंतजार
होंडा अमेज की बात की जाए तो यह कार अभी तक लॉन्च नहीं की गई है, हालांकि इसका टीजर सामने आ चुका है. होंडा अमेज के टीजर से पता चलता है कि नई अमेज ADAS के साथ आ सकती है. इसके साथ बी डिजायर में कई सेफ्टी फीचर्स मिलता है. नई होंडा अमेज में फीचर्स और बदला हुआ इंटीरियर मिलने वाला है. यह कार सिटी और एलीवेट से इंस्पायर्ड होगी. अगर आपके पास थोड़ा समय है तो आप होंडा अमेज की लॉन्चिंग का इंतजार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
दिल्ली सरकार ने क्यों जब्त किए 2200 से ज्यादा वाहन? वजह जान खुद ही जमा कर देंगे गाड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)