Maruti Dzire Bookings: नई मारुति डिजायर 11 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च की गई. इसकी लॉन्चिंग से पहले ही गाड़ी को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी थी. कंपनी ने नई डिजायर में कई सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है, जिसकी वजह से ये कार मारुति की सबसे पहली 5-स्टार रेटिंग पाने वाली गाड़ी बनी. आज के समय में डिजायर की मार्केट में डिमांड काफी बढ़ गई है. इस कार की लॉन्च हुए अभी तक एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और इसकी 30 हजार से ज्यादा यूनिट्स के लिए बुकिंग हो गई है.


Maruti Dzire की बंपर बुकिंग


मारुति को डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल की हर दिन करीब 1000 गाड़ियों के लिए बुकिंग मिल रही है. ऑटोमेकर्स अब तक पांच हजार से ज्यादा यूनिट्स को डिलीवर भी कर चुके हैं. मौजूदा समय में मारुति की इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड करीब तीन महीने पहुंच गया है. मारुति का कहना है कि पिछले मॉडल की तुलना में इस समय हर दिन लगभग डबल बुकिंग हो रही है.



मारुति डिजायर के फीचर्स


मारुति ने इस कार में सबसे ज्यादा ध्यान लोगों की सेफ्टी पर दिया है. इस कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. गाड़ी में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ में EBD भी दिया गया है. ये कार डुअल टोन इंटीरियर के साथ आई है. इस कार में 360-डिग्री कैमरा के साथ में क्रूज कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. मारुति ने नई डिजायर में सिंगल पेन सनरूफ भी दिया है. कार में 15-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं.


Maruti Dzire की कीमत


नई मारुति डिजायर में कई नए फीचर्स के शामिल होने के बाद भी इस कार की कीमत सात लाख रुपये की रेंज में है. नई डिजायर की एक्स-शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.14 लाख रुपये तक जाती है. मारुति की ये कार 24.79 kmpl से 25.71 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है.


यह भी पढ़ें


Rolls-Royce की सबसे सस्ती कार खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? जानिए EMI का पूरा हिसाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI