Maruti Dzire Expected Price: जापानी ऑटोमेकर्स मारुति सुजकी की सब-कॉम्पैक्ट सेडान एक नई पावर के साथ भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार है. मारुति डिजायर का न्यू जनरेशन मॉडल आज 11 नवंबर, सोमवार को लॉन्च होने जा रहा है. ये कार कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में आने के लिए तैयार है. कंपनी ने गाड़ी के डिजाइन से लेकर सेफ्टी फीचर्स में भी कई बदलाव किए हैं. इसी का नतीजा है कि नई मारुति डिजायर, ऑटोमेकर्स की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार बन गई है.
मारुति डिजायर का डिजाइन
नई मारुति डिजायर का फ्रंट लुक स्पोर्टी है. इस गाड़ी में आयताकार एलईडी हेडलैम्प्स लगाई गई हैं. ऑटोमेकर्स ने रियर बंपर को भी री-डिजाइन किया है. मारुति के इस नए मॉडल में 15-इंच 8-स्पोक अलॉय व्हील्स लगे हैं. इस गाड़ी में दी गई नई रूफलाइन, इसे पुराने मॉडल से बिल्कुल अलग बना रही है.
नई डिजायर के फीचर्स
नई मारुति डिजायर के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी खास बदलाव किए गए हैं. नई डिजायर के केबिन को इसी साल 2024 में आए मारुति स्विफ्ट के नए मॉडल की तरह लाया जा रहा है. डिजायर में स्विफ्ट के जैसे ही डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया गया है. इस गाड़ी में MID स्क्रीन के साथ में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. इस गाड़ी में नया 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है.
मारुति इस सेगमेंट की ये पहली कार होगी, जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर दिया जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स में भी बदलाव किया है. इस गाड़ी में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. कार में 360-डिग्री कैमरा भी लगा है.
नई मारुति डिजायर की कीमत?
मारुति सुजुकी की नई डिजायर की कीमत में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. इस नई गाड़ी में कई प्रीमियम फीचर्स शामिल किए गए हैं. साथ ही सेफ्टी एलीमेंट्स भी जोड़े गए हैं. गाड़ी को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. भारत में इस समय मौजूदा डिजायर की कीमत 6.57 लाख रुपये से शुरू होकर 9.39 लाख रुपये के बीच है. वहीं 2024 मारुति डिजायर की कीमत सात लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें
Maruti Brezza या Tata Nexon किसमें है आपका फायदा? सेफ्टी और माइलेज में कौन किससे आगे?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI