New Maruti Dzire Price: नई मारुति डिजायर भारतीय बाजार में कदम रख चुकी है. ये कार नए पावरट्रेन के साथ आई है. साथ ही मारुति ने इस कार में सनरूफ भी दिया है. कई नए फीचर्स के आने के बावजूद नई डिजायर की कीमत पिछले मॉडल की तुलना में केवल 22 हजार रुपये ही बढ़ाई गई है. मारुति डिजायर के पिछले मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 6.57 लाख रुपये से शुरू थी. वहीं नए मॉडल की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू है.


11 नवंबर को लॉन्च हुई नई डिजायर


मारुति डिजायर का न्यू जनरेशन मॉडल 11 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. इस नए मॉडल की लंबाई की 4 मीटर से कम ही रखी गई है. ये कार LXi, VXi, ZXi और ZXi+ टोटल चार वेरिएंट के साथ मार्केट में आई है. गाड़ी में 382 लीटर का बूट-स्पेस दिया गया है. नई मारुति डिजायर Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इस गाड़ी को नई स्विफ्ट की तरह ही तैयार किया गया है.



22 हजार रुपये में मिले नए फीचर्स


नई मारुति डिजायर कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आई है. इस गाड़ी में सनरूफ का मिलना सबसे बड़ा बदलाव है. साथ ही ऑटोमेकर्स ने कई सेफ्टी फीचर्स फीचर्स को भी शामिल किया है. इस गाड़ी में लोगों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. गाड़ी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है.


मारुति डिजायर में हिल होल्ड के साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी का फीचर भी शामिल किया गया है. इन सभी फीचर्स के साथ नई डिजायर ने क्रैश टेस्ट को भी पास कर लिया है. इस वजह से मारुति की इस कार को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल हुई है. मारुति की अब तक की कारों में ये बेस्ट सेफ्टी रेटिंग है.


Maruti Dzire का नया पावरट्रेन


मारुति डिजायर नए Z-सीरीज इंजन के साथ आई है. मारुति की इस कार में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन लगा है. इस इंजन के साथ में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं. नई डिजायर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.79 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये गाड़ी 25.71 kmpl का माइलेज देगी. मारुति डिजायर की सीएनजी कार 33.73 km/kg माइलेज देगी.


यह भी पढ़ें


सिर्फ 2 लाख रुपये में आपके हाथ में होगी Maruti Suzuki Fronx की चाबी, यहां जानें EMI का गणित


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI