Upcoming Maruti Electric Car: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है और एक के बाद एक कंपनियां अपने अपडेटेड वाहन के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतर रही हैं. वहीं देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति अभी तक इससे दूर है लेकिन अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतर सकती है. तो चलिए जानते हैं क्या है कंपनी का प्लान.


सीमित बिक्री


घरेलू कार बाजार में मारुति का अभी तक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री न करने का सबसे बड़ा कारण इलेक्ट्रिक कार की सीमित मांग का होना है. मारुति इस बात का इंतज़ार कर रही है कि जब बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग एक ठीक-ठाक स्तर पर पहुंच जाये, तब इसमें एंट्री की जाये. हालांकि इसमें अभी समय लग सकता है. इसका सबसे बड़ा कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की महंगी कीमत है.


मारुति ईवी 2025 में होगी लॉन्च


खबरों के मुताबिक मारुति सुजुकी अपनी फुली इलेक्ट्रिक कार को 2025 तक लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस कार को पहले भारत में लॉन्च करेगी, उसके बाद इसे जापान, यूरोप में लॉन्च करेगी. लेकिन इस कार की ग्लोबल लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने भारत का चुनाव किया है. मारुति की इस कार को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह काफी बदलाव के साथ वैगन-आर के जैसी हो सकती है.


टेस्टिंग शुरू


मारुति कि वैगन-आर कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. ऐसी में उम्मीद कि जा रही है कि कंपनी इसी कार से इलेक्ट्रिक सेगमेंट की शुरुआत कर सकती है. वहीं इस कार में काफी सारे बदलाव के साथ लॉन्च किये जाने की संभावना है.


इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बाकी कारों को मुकाबला दे सके, इसलिए अन्य कंपनियों के साथ मिलकर मारुति एक बैटरी प्लांट को स्थापित करने में लगी है. ताकि इनका आयत न करना पड़े. जिससे कारों की कीमत को किफायती रेंज में रखा जा सके.


हुंडई आयोनिक 5एन 


हुंडई भी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 2023 में लॉन्च कर सकती है इसके अलाव हुंडई दो और इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है.


टाटा अलट्रोज ईवी 


टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार टाटा अलट्रोज को लॉन्च कर सकती है इसके अलावा 2026 तक कंपनी का 10 इलेक्ट्रिक करें लॉन्च करने का प्लान है.


यह भी पढ़ें :- नवंबर में आने वाली हैं ये दो शानदार कारें, जानिए क्या होगी खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI