Maruti eVX Spied: मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी कर रही है. इसके 2024 की दूसरी छमाही में आने की उम्मीद है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित eVX कॉन्सेप्ट पर आधारित है. हाल ही इसे दक्षिणी यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया. इस दौरान इसे मोटे काले कवर से ढका गया है. हालांकि इसका पूरा सिल्हूट इसके कॉन्सेप्ट मॉडल के समान दिखता है. इसमें अभी कुछ और बदलाव किए जाने की उम्मीद है. 


डिजाइन


मारुति ईवीएक्स कॉन्सेप्ट के डिजाइन की बात करें तो इसमें ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, वी-आकार के हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और एक स्क्वायर हुड दिया गया है. साथ ही इसमें व्हील आर्च क्लैडिंग, स्लोप के साथ रूफ जो रेक्ड रियर विंडस्क्रीन और टेलगेट के साथ जुड़ी है. साइड प्रोफाइल में लगे बम्पी क्लैडिंग के डिजाइन में सुधार किया जा सकता है. साथ ही इसमें बड़े साइज के टायर भी मिलने की उम्मीद है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और छोटे ओवरहैंग दिए गए हैं. इसकी लंबाई लगभग 4,300 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी होगी.


पावरट्रेन


मारुति सुजुकी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि eVX एसयूवी में 60kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जिससे लगभग 550 किमी की अनुमानित रेंज मिल सकती है. हालांकि प्रॉडक्शन मॉडल में करीब 500 किमी की वास्तविक रेंज मिलने की उम्मीद है. इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट में लगभग 48kWh की छोटी क्षमता वाली बैटरी पैक को दिया जा सकता है, जिसे लगभग 400 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट के अनुसार, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन, भविष्य में आने वाली अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरी के उत्पादन के लिए देश में 100 अरब रुपये के निवेश की तैयारी कर रही है. 


किससे होगा मुकाबला


मारुति सुजुकी, ईवीएक्स के साथ भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में कदम रखेगी. लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला टाटा कर्व और हुंडई क्रेटा ईवी से होगा, जिन दोनों की ही टेस्टिंग फिलहाल जारी है और इन्हें भी 2024 में लॉन्च किया जाएगा.


यह भी पढ़ें :-


जल्द ही 6 एयरबैग के साथ आयेगी मारुति फ्रोंक्स सीएनजी? एक्सटर से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI