Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी अप्रैल-मई में अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर फ्रोंक्स को देश में लॉन्च करने वाली है. इस कार के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत करीब 8 लाख रुपये और इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये होने की संभावना है. यदि इस कार को इस प्राइस प्वाइंट पर लॉन्च किया जाता है, तो यह कार देश में टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर, हुंडई वेन्यू और किआ सॉनेट जैसी कारों से मुकाबला करेगी. फिलहाल टाटा पंच की एक्स कीमत 6 लाख रुपये से 9.54 लाख रुपये के बीच है. 


कैसा होगा इंजन?


नई मारुति फ्रोंक्स एसयूवी में 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट या 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ बूस्टेड पॉवर मिलेगी. जो क्रमशः 147.6Nm/100bhp और 113Nm/90bhp का आउटपुट जेनरेट करता है. नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है. जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है.



इस कार के 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ सिग्मा, डेल्टा और डेल्टा+ ट्रिम्स में एक स्टैंडर्ड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी. जबकि AMT ट्रांसमिशन Delta और Delta+ ट्रिम्स में ही उपलब्ध होगी. इसके टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा ट्रिम्स में स्टैंडर्ड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. जबकि जेटा और अल्फा ट्रिम्स के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा.


 


कैसे होगें फीचर्स?


Maruti Fronx कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर में 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), क्रूज़ कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर एसी वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 7.0 इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे.



टाटा पंच


इस कार का मुकाबला टाटा पंच से होगा, जिसकी भारतीय बाजार में बहुत अधिक लोकप्रियता है, इस कार में एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा लॉन्च करेगी स्कार्पियो क्लासिक का एस5 वैरिएंट, मिलेगा 7 और 9 सीटर का विकल्प


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI