Maruti Grand Vitara On EMI: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक हाईब्रिड कार है. ये कार पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इस गाड़ी में लगे 1462 cc इंजन से 6,000 rpm पर 103.06 PS की पावर मिलती है और 4,400 rpm पर 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इसके साथ ही इस हाईब्रिड कार में लिथियम-आयन बैटरी भी लगी है. ये एक 5-सीटर कार है, जो कि 10 कलर वेरिएंट में मार्केट में मिल रही है. मारुति ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू है.
EMI पर कैसे खरीदें ग्रैंड विटारा?
मारुति ग्रैंड विटारा खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. आप एक या दो लाख रुपये डाउन पेमेंट करके भी गाड़ी खरीद सकते हैं. इसके बाद हर महीने कुछ सालों तक बैंक में ईएमआई जमा करनी होगी.
अगर आप मारुति ग्रैंड विटारा के सिग्मा पेट्रोल वेरिएंट को खरीदते हैं, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 12.63 लाख रुपये है. इस कार को खरीदने के लिए आपको बैंक से 11.63 लाख रुपये का लोन लेना होगा. इस कार लोन पर बैंक अपने नियमों के मुताबिक ब्याज लगाएगी. इस ब्याज की अमाउंट इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने समय के लिए ये लोन ले रहे हैं.
- अगर आप ग्रैंड विटारा खरीदने के लिए एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं और चार साल के लिए लोन ले रहे हैं और इस लोन पर बैंक 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो अगले चार साल तक हर महीने करीब 29 हजार रुपये बैंक में जमा करने होंगे.
- वहीं अगर ये लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 24,200 रुपये बैंक में जमा करने होंगे.
- अगर आप दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर चार साल के लिए लोन लेने पर हर महीने 26,500 रुपये के करीब जमा करने होंगे.
- दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर ये लोन पांच साल के लिए लिया जाता है, तो हर महीने EMI के रूप में करीब 22 हजार रुपये जमा करने होंगे.
अलग-अलग बैंक के मुताबिक ग्रैंड विटारा खरीदने के लिए लगने वाली ब्याज और EMI की राशि में अंतर देखने को मिल सकता है. साथ ही आप ये कार लोन 6 या 7 साल के लिए भी ले सकते हैं, जिससे गाड़ी के लिए हर महीने भरने वाली किस्त की राशि कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें
Mercedes की नई कार में क्या है खास? इस गाड़ी की कीमत में खरीद लेंगे 20 शानदार कारें, देखें तस्वीरें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI