Maruti Grand Vitara खरीदने के लिए करनी होगी कितनी डाउन पेमेंट? जानिए EMI का पूरा हिसाब
Maruti Grand Vitara Down Payment: मारुति ग्रैंड विटारा एक स्मार्ट हाईब्रिड कार है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. आप कार लोन पर भी ये गाड़ी खरीद सकते हैं.
Maruti Grand Vitara On EMI: मारुति ग्रैंड विटारा जापानी ऑटोमेकर्स की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार में से एक है. ये एक स्मार्ट हाईब्रिड कार है. मारुति की इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20.09 लाख रुपये तक जाती है. इस कार को EMI पर भी खरीदा जा सकता है, जिससे आपकी जेब से एक बार में ज्यादा पैसे खर्च नहीं होंगे.
EMI पर कैसे खरीदें Maruti Grand Vitara?
मारुति ग्रैंड विटारा का टॉप सेलिंग मॉडल सिग्मा (पेट्रोल) है. इस वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 12.64 लाख रुपये है. ग्रैंड विटारा के इस मॉडल को खरीदने के लिए आपको बैंक से 11.38 लाख रुपये का लोन मिलेगा. बैंक से मिलने वाले लोन की ये अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. आपका क्रेडिट स्कोर जितना बेहतर होगा, उसी हिसाब से गाड़ी खरीदने के लिए लोन मिलेगा.
कार लोन जितने समय के लिए लिया जा रहा है, उस पर लगने वाली ब्याज के मुताबिक आपको हर महीने एक तय अमाउंट बैंक में EMI के रूप में जमा करनी होगी. मारुति ग्रैंड विटारा के सिग्मा (पेट्रोल) वेरिएंट को खरीदने के लिए 1.26 लाख रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे. आप इससे ज्यादा अमाउंट भी जमा कर सकते हैं, जिससे आपकी हर महीने की बनने वाली किस्त की अमाउंट कम हो जाएगी.
- अगर आप मारुति की ये कार खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने करीब 28,400 रुपये ईएमआई के रूप में जमा करने होंगे.
- मारुति ग्रैंड विटारा खरीदने के लिए लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 23,620 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- ग्रैंड विटारा के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 20,500 रुपये की किस्त हर महीने भरनी होगी.
- मारुति की ये कार खरीदने के लिए अगर आप सात साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने 18,300 रुपये EMI के रूप में भरने होंगे.
मारुति ग्रैंड विटारा के लिए मिलने वाले लोन और किस्त की अमाउंट में अलग-अलग बैंकों की पॉलिसी के मुताबिक अंतर देखने को मिल सकता है. इसके लिए लोन लेते वक्त सभी डॉक्यूमेंट्स को ध्यान से पढ़ना जरूरी है.
यह भी पढ़ें
एक या दो नहीं बल्कि भारत में 14 मोटरसाइकिल लॉन्च करेगा ये ब्रांड, 2025 में लगेगी बाइक्स की कतार