Maruti Jimny Bookings: मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली ऑफ रोडर एसयूवी जिम्नी 5-डोर को पेश किया, और इसके साथ ही कंपनी ने इसके लिए बुकिंग को भी शुरू कर दिया है. मारूति के अनुसार उसे पहले पांच दिनों में ही अपनी इस कार के 5000 से ज्यादा बुकिंग प्राप्त हो चुकी है. 


कैसे करें बुक?


आप इस एसयूवी को मारूति की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन या अपने नजदीकी नेक्सा डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको 11,000 रुपये की टोकन राशि जमा करनी होगी. ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आपको Nexaexperience.com पर जाना होगा.  


कैसी है कार?


नई जिम्नी 5-डोर, इसके 3-डोर मॉडल का एक अपडेट मॉडल है. इसका व्हीलबेस 3-डोर वर्जन की तुलना में 340 mm अधिक है. इस SUV की लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,720mm है. जबकि इसमें 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 36 डिग्री का अप्रोच एंगल और 50 डिग्री का डिपार्चर एंगल दिया गया है. 


कैसा है पावरट्रेन?


मारूति जिम्नी में 1.5-लीटर K15B NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा, यह इंजन 105 bhp की पावर और 134 Nm का टार्क कर सकता है. इस इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस किया गया है.  सुजुकी में ऑलग्रिप प्रो 4WD सिस्टम और '2WD-हाई', '4WD-हाई' और '4WD-लो'  साथ लो-रेंज गियरबॉक्स मिलेगा.  


कब होगी लॉन्च?


मारूति की यह एसयूवी मई 2023 तक देश में लॉन्च हो सकती है. यह कार देश में अपकमिंग महिंद्रा थार 5-डोर और फोर्स गोरखा 5-डोर से मुकाबला करेगी.


यह भी पढ़ें :-


Tata Sierra: इलेक्ट्रिक और पेट्रोल वर्जन में आएगी टाटा सिएरा, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन से होगा मुकाबला


Car Comparison: मारुति फ्रोंक्स या मारूति ब्रेजा, जानिए कौन किस मामले में है बेहतर, कौन सी खरीदेंगे आप?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI