Maruti Jimny vs Force Gurkha: मारुति सुजुकी अपनी जिम्नी को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसका प्रोडक्शन हरियाणा के गुरुग्राम स्थित अपने प्लांट में शुरू हो चुका है. मारुति जिम्नी सीधे तौर पर थार और फोर्स गुरखा रखा को टक्कर देगी. आइए देखते हैं मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा का कंपेरिजन.


डाइमेंशन कंपेरिजन



  • मारुति सुजुकी जिम्नी की लंबाई 3985 mm, चौड़ाई 1645 mm, ऊंचाई 1720 mm, व्हीलबेस 2590 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है. 

  • फोर्स गुरखा की लंबाई 4116 mm, चौड़ाई 1812 mm, ऊंचाई 2075 mm, व्हीलबेस 2400 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm है.

  • फोर्स गुरखा, इन दोनों ऑफ-रोड SUVs में से आकार में अधिक बड़ी है और यह बेहतर रोड प्रेजेंस के साथ आती है. हालांकि मारुति जिम्नी में फोर्स गुरखा से ज्यादा फ़ीचर्स मिलते हैं.



मारुति सुजुकी जिम्नी vs फोर्स गुरखा पावरट्रेन कंपेरिजन


मारुति सुजुकी जिम्नी में एक 1.5L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 105 PS की पॉवर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसमें 4WD ड्राइवट्रेन उपलब्ध है.


फोर्स गोरखा में एक 2.6L टर्बो डीजल मिलता है, जो 92PS की पॉवर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसमें भी 4WD ड्राइवट्रेन उपलब्ध है.



प्राइस कंपेरिजन


मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमतों का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. हालांकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं फोर्स गोरखा केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 14.75 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- जल्द भारत में आने वाली है निसान एक्स ट्रेल एसयूवी, फॉर्च्यूनर को मिलेगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI