Maruti New Celerio Update : अच्छे लुक और बेहतर स्पेस के साथ बाजार में आएगी नई सेलेरियो
Maruti New Celerio Update : Maruti अगले कुछ दिनों में अपनी नई सेलेरियो कार लॉन्च करेगी. इस कार के लुक और इंटीरियर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगी है. आइए देखते हैं इस कार में क्या है खास..
![Maruti New Celerio Update : अच्छे लुक और बेहतर स्पेस के साथ बाजार में आएगी नई सेलेरियो Maruti New Celerio images and interior revealed, know more details ANN Maruti New Celerio Update : अच्छे लुक और बेहतर स्पेस के साथ बाजार में आएगी नई सेलेरियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/8493f84e8e9b56470eb88ffb27478b1d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maruti New Celerio Update : भारत के कार मार्केट में टॉप पर काबिज मारुति (Maruti) अगले कुछ दिनों में अपनी नई सेलेरियो कार को लॉन्च करेगी. इस कार का मारुति के चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच यह कार देशभर के डीलरों तक पहुंचने लगी है. इसके बाद से इस कार के लुक और इंटीरियर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगी है. आइए देखते हैं कि इस कार का डिजाइन कैसा है और कार में क्या-क्या खास है.
होगी बजट हैचबैक कार
न्यू सेलेरियो एक बजट हैचबैक कार होगी, जिसे कंपनी Wagon R के साथ बाजार में बेचेगी. इसका जो लुक सामने आया है, उसमें कार ज्यादा लंबा और चौड़ा दिखती है. इसके मॉडल पर भी काम किया गया है और इसे नए प्लेटफॉर्म के साथ नई पीढ़ी का लुक दिया गया है. कार के फ्रंट की बात करें तो इसमें एक न्यू ग्रिल है, जबकि हेडलैंप्स अधिक स्कल्पटेड लाइंस के साथ बड़े हैं. मौजूदा सेलेरियो में ज्यादा बॉक्सी लाइंस हैं. नए मॉडल में रूफलाइन को भी बदला गया है, जबकि नए मॉडल में रियर टेल-लैंप काफी बड़े दिए गए हैं. अगर कार के पीछे की लुक की बात करें तो नई सेलेरियो अधिक प्रीमियम नजर आती है. इसके ऊपर के संस्करणों में 14 इंच का अलॉय व्हील मिलेंगे. जैसा कि इंटीरियर के साथ देखा जा सकता है, यह मिड-स्पेक वैरिएंट है. पर इसके डिजाइन में बदलाव देखने को मिल रहा है. इस कार में ड्राइवर डायल में एक छोटी स्क्रीन भी दी गई है. यह सिल्वर एलिमेंट्स के साथ ब्लैक थीम में है. इसके अपर वैरिएंट में लेटेस्ट मारुति इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक टचस्क्रीन भी मिलेगी, जबकि लोअर एडिशन में मैनुअल एयर कंडीशन है और इसमें कोई टचस्क्रीन भी नहीं है. जिस तरह की लुक बाहर आई है, उस हिसाब से इस नई कार में आपको स्टीयरिंग कंट्रोल भी मिलता है. इसके टॉप-एंड में आपको ब्लूटूथ और वॉयस कमांड कंट्रोल, टचस्क्रीन पर रियर व्यू कैमरा डिस्प्ले के ऑप्शन के अलावा और भी बहुत कुछ मिलेगा.
अंदर मिलेगा ज्यादा स्पेस
नई कार में अंदर स्पेस पहले की तुलना में बढ़ाया गया है, लेकिन बूट स्पेस में अब भी सुधार की जरूरत महसूस होती है. मारुति की नई Wagon R की तरह ही नई सेलेरियो में एएमटी/मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ ज्यादा पावर वाला नया 1.2L पेट्रोल वाला इंजन मिलेगा. इस कार के लोअर वैरिएंट्स में 1.0l का भी ऑप्शन होगा. पर मारुति से 5 स्पीड मैनुअल के साथ-साथ एएमटी ऑप्शन मुहैया कराने की भी उम्मीद है. उम्मीद की जा रही है कि नई सेलेरियो की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, लेकिन अब भी इसकी कीमत लोगों की पहुंच और प्रतिस्पर्धात्मक बनी रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Car Driving: लंबे सफर पर जाने का है इरादा, पहले जान लें आपकी कार में ये फीचर्स हैं या नहीं?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)