Maruti Cars: एक तरफ टाटा जैसी दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रही हैं, तो दूसरी तरफ देश की पहले नंबर पर काबिज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस महीने अपने ग्राहकों को जबरदस्त छूट ऑफर कर रही है. हालांकि ये डिस्काउंट कंपनी अपनी चुनिंद गाड़ियों पर ही दे रही हैं. जिसमें टॉप सेलिंग हैचबैक कार वैगन-आर भी शामिल है.


मारुति सुजुकी वैगन-आर


कंपनी अपनी इस कार पर इस महीने के आखिर तक खरीदने पर 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जो अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग है. ये डिस्काउंट ऑफर वैगनआर सीएनजी, 1.0-L और 1.2-L वैरिएंट पर ऑफर किया जा रहा है. जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, इसके अलावा वैरिएंट के आधार पर 15,000 - 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. कंपनी वैगन-आर के 1.0-L वैरिएंट पर 30,000 रुपये की नकद छूट के साथ-साथ कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं और 1.2-L वैरिएंट पर बाकी बेनिफिट्स के साथ-साथ 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.


ऑल्टो के10


मारुति अपनी इस सबसे छोटी हैचबैक कार पर इस महीने सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस कार पर 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट यानि इस कार पर कुल 55,000 रुपये तक की छूट ली जा सकती है. कंपनी ये ऑफर मैनुअल वैरिएंट पर दे रही है. वहीं ऑल्टो के10 के सीएनजी वेरिएंट को 35,000 रुपये तक की कुल छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है.


मारुति सुजुकी सिलेरियो


मारुति अपनी इस कार पर 45,000 रुपये तक की नकद छूट दे रही है. जिसमें सबसे ज्यादा इसके सीएनजी वेरिएंट पर दिया जा रहा है. जिसमें 30,000 रुपये तक की नकद छूट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. वहीं इसके मेनुअल वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस के अलावा 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि ऑटोमैटिक वैरिएंट खरीदने पर सिर्फ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ही दिया जायेगा.


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो


कंपनी मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर सेलेरियो जैसे ही डिस्काउंट की पेशकश कर रही है.


यह भी पढ़ें- ये है भारत की सबसे महंगी कार, देखें कीमत, खासियत और तस्वीरें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI